Balodabazar Raid : संयुक्त टीम ने कृषि केंद्रों पर मारा छापा, 6 केन्द्रों को नोटिस

3 Min Read
Balodabazar Raid

Balodabazar Raid : बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में कृषि केंद्र जांच अभियान (Balodabazar Raid) सघन रूप से जारी है, जिसमें कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले के विभिन्न विकासखंडों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जांच के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 6 कृषि केन्द्रों को नोटिस जारी किया गया तथा 1 कृषि केन्द्र से कीटनाशक एवं फंफूदीनाशक जब्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल, नायब तहसीलदार हमेश साहू, सहायक भू संरक्षण अधिकारी नारद कुमार भारद्वाज, उर्वरक निरीक्षक लोकनाथ दीवान द्वारा बलौदाबाजार के प्रवीण इंटरप्राइजेज एवं नवीन ट्रेडर्स का निरीक्षण किया गया। नवीन ट्रेडर्स में उपलब्ध कीटनाशकों का स्रोत प्रमाण पत्र संधारित नहीं किया गया था।

विक्रय केंद्र (Balodabazar Raid) में उपलब्ध स्कंध एवं दर सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी, साथ ही स्कंध पंजी एवं बिल बुक का भी उचित संधारण नहीं किया गया था, जिस कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रवीण एंटरप्राइजेज बलौदाबाजार का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्र में उपलब्ध कीटनाशकों का स्रोत प्रमाण पत्र संधारित नहीं किया गया था, जिस कारण संबंधित कीटनाशक एवं फंफूदीनाशक जब्त किया गया। यह कार्रवाई (कृषि केंद्र जांच अभियान) के तहत की गई।

पलारी एसडीएम दीपक निकुंज एवं उर्वरक निरीक्षक सुचिन कुमार वर्मा द्वारा पलारी के किसान सेवा केंद्र एवं कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्र में निर्धारित प्रारूप में स्कंध पंजी का निर्धारण नहीं करने तथा विभाग को नियमित रूप से मासिक जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

भाटापारा एसडीएम अभिषेक गुप्ता, उपसंचालक कृषि दीपक कुमार नायक एवं उर्वरक निरीक्षक अवधेश उपाध्याय द्वारा विकासखंड भाटापारा में संचालित कृषि सोपान तथा न्यू साहू कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रय केन्द्रों में भौतिक स्कंध एवं पास में प्रदर्शित स्कंध में भिन्नता पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यहां भी अधिकारियों ने मारा छापा (Balodabazar Raid)

इसी तरह सिमगा एसडीएम अंशुल वर्मा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जयइन्द्र कंवर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भागीरथी प्रजापति एवं संतोष दास मानिकपुरी द्वारा सिमगा में संचालित किसान कृषि केंद्र एवं दामाखेड़ा के अग्रवाल कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्र में भौतिक स्कंध एवं पास मशीन में उपलब्ध स्कंध में भिन्नता पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि (कृषि केंद्र जांच अभियान) आगे भी जारी रहेगा और नियम विरुद्ध काम करने वाले विक्रय केंद्रों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading