Baaghi 4 Teaser : टाइगर श्रॉफ का धांसू एक्शन, खून-खराबा और A रेटिंग,  देखें धमाकेदार झलक

टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्त से सजी Baaghi 4 का टीजर एक्शन, क्रूरता और खून-खराबे से भरपूर है, जिसे CBFC ने A रेटिंग दी है। मेकर्स का दावा, ऐसी फिल्म आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।

2 Min Read
Baaghi 4 Teaser

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ  (Baaghi 4 Teaser) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। 1 मिनट 49 सेकंड के इस धमाकेदार टीजर में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन और खून-खराबा करते नजर आ रहे हैं। फैंस टीजर देख रोमांचित हो गए हैं। फिल्म में सोनम बाजवा, मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू और संजय दत्त भी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। जबरदस्त हिंसा और क्रूरता को देखते हुए CBFC ने इस टीजर को A रेटिंग दी है।

Baaghi 4 Teaser में क्या है खास

टीजर की शुरुआत फिल्म के विलेन संजय दत्त से होती है, जो कहानी में खलनायक का अहम किरदार निभा रहे हैं। इसके बाद टाइगर का डायलॉग सुनाई देता है—“बचपन में मां से एक कहानी सुनी थी, एक हीरो और एक विलेन की… तब पता नहीं था कि मेरी कहानी का हीरो और विलेन मैं ही रहूंगा।” इसके बाद खून-खराबा शुरू होता है, जिसमें हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी कत्ल-ए-आम करते नजर आती हैं।

एनिमल और किल से तुलना

सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इस (Baaghi 4 Teaser) की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे फिल्म Animal और Kill की कॉपी बता रहे हैं। कारण खून-खराबे के बीच बैकग्राउंड में चल रही सिंगर ब्री प्रॉक की आवाज, जो Animalजैसी फील देती है, और धारदार हथियारों के इस्तेमाल के सीन, जो Kill से मेल खाते हैं। अब देखना होगा कि फिल्म एक्शन और कहानी में कितनी अलग साबित होती है।

बागी फ्रेंचाइजी का सफर और रिलीज डेट

2016 में शुरू हुई बागी फ्रेंचाइजी में पहली फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर थीं। 2018 में बागी 2 में दिशा पाटनी और 2020 में बागी 3 में श्रद्धा व दिशा दोनों नजर आईं। अब बागी 4 में सोनम बाजवा और हरनाज संधू लीड रोल में होंगी, जबकि संजय दत्त विलेन के किरदार में दिखेंगे। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

Share This Article