Friday, September 13, 2024
Homeस्वास्थ्यAyushman Bharat : 5 लाख रुपए तक की मिलती है सुविधा, अब...

Ayushman Bharat : 5 लाख रुपए तक की मिलती है सुविधा, अब घर-घर सर्वे करने पहुंचेगी टीम

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat) बनाने की प्रक्रिया विशेष शिविर के माध्यम से पुनः शुरू की जा रही है। यह कार्ड 31 अगस्त तक बनाये जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे है।

वर्तमान में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है साथ ही छूटे हुए हितग्राहियों का सर्वे किया जाएगा।

जिले में 10 लाख 50 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat) बनाये जा चुके तथा अभी भी लगभग 2 लाख कार्ड और बनाएं जाने हैं। जिले में पुनः आयुष्मान कार्ड 31 अगस्त तक बनाएं जायेगें। कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा।

आयुष्मान भारत जिला सलाहकार विनय मिश्रा ने बताया की यदि हितग्राही चाहें तो स्वयं घर बैठे अपने मोबाईल से आसान फॉर्म भरकर कार्ड बना सकेंगे। मरीजों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान कार्ड सेवा को और भी अपग्रेड कर दिया है।

पोर्टल या राशन कार्ड से संबद्ध मोबाइल नंबर से लॉगिन करके अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनाया जा सकता है। केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए बनाए पोर्टल को अपग्रेड कर दिया है। इसके लिए पात्रों को पहले अपने नंबर से वेबसाइट को खोलना होगा, आगे पात्रता होने पर दिए गए विकल्प अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड या परिवार के नए सदस्यों का नाम जोड़ सकेंगे।

पूर्व में बने 2 लाख से अधिक पीवीसी आयुष्मान कार्ड राज्य से जिले को प्राप्त हुए हैं। इन पीवीसी कार्ड का वितरण भी आधार बायो ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ज़िले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निःशुल्क किया जा रहा है।

परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार को पांच लाख रूपये तक ईलाज के लिए सालाना सुविधा इन कार्डो से मिलेगी।

इसी प्रकार शेष राशन कार्डधारी सामान्य राशन कार्ड परिवारों को सालाना 50 हजार रूपये तक का निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा मिलेगा।

कैसे बनाये आयुष्मान कार्ड : सर्वप्रथम प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें। आयुष्मान लॉगिन पर जाएं. विकल्प चुनें मोबाईल नंबर दर्ज कर ओटीपी डालकर लॉगिन करे।

इसके बाद दूसरा विकल्प आएगा जिस पर स्टेट राशन कार्ड फैमिली आईडी जिला राशन नंबर दर्ज करें। यदि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल उपलब्ध है तो आधार ओटीपी विकल्प का चयन करें।

यदि आधार लिंक मोबाइल उपलब्ध न हो तो फेस ओथ विकल्प का चयन करें। यदि फिंगरप्रिंट डिवाइस उपलब्ध हो तो फिंगरप्रिंट का चयन करें और प्रक्रिया पूर्ण करें।

इसके बाद कैप्चर फोटो का विकल्प पर जाकर अपना क्लोजअप फोटो कैप्चर करें पश्चात मोबाइल नंबर व एड्रेस की जानकारी भरकर सबमिट बटन दबाए.अप्रूवल होने की प्रतीक्षा करें।

अप्रूवल होने के बाद आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat) डाउनलोड करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र या टोल फ्री नं.104 या 14555 में संपर्क करें।