Tuesday, December 3, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Suspended Tehsildar : तहसीलदार को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित, पहले...

CG Suspended Tehsildar : तहसीलदार को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित, पहले भी विवादों में रहे हैं तहसीलदार

Chhattisgarh News : रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धमतरी जिले के बेलरगांव तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित (CG Suspended Tehsildar) कर दिया है।

तहसीलदार अनुज पटेल को बिना अनुमति या सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर रहने और शासकीय कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण निलंबित किया गया है।

संभागायुक्त कार्यालय से इस संबंध में आदेश भी जारी किया जा चुका है। निलंबित तहसीलदार का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय रायपुर नियत किया गया है।

इस संबंध में संभाग आयुक्त ने बताया कि धमतरी जिले के बेलरगांव के तहसीलदार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। तहसीलदार अनुज पटेल का बिना अनुमति या सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर रहने के आदी होने की शिकायतें भी मिली है। उनके खिलाफ शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही और रूचि नहीं होने की शिकायतें भी मिली थी।

राजस्व संबंधी प्रकरणों के समाधान में न्यून प्रगति, प्रकरणों को लंबे समय तक लंबित रखने से आमजनों को भी परेशानी की शिकायत भी मिली थी। इस संबंध में धमतरी जिले के कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर से मिले प्रतिवेदन के आधार पर बेलरगांव तहसीलदार अनुज पटेल को निलंबित किया गया है।

तहसीलदार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों के तहत निलंबित किया गया है। संभागायुक्त ने श्री पटेल के विरूद्ध आरोप पत्र, आरोपों का विवरण, गवाहों की सूची, दस्तावेजों की सूची आदि तैयार कर सात दिन के भीतर संभागायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी कलेक्टर धमतरी को दिए है।

बता दें कि अनुज पटेल रायगढ़ जिले में भी पदस्थ थे। इस दौरान बरमकेला तहसील में पदस्थापना के दौरान उन पर कई गंभीर आरोप लगे थे। महिला पटवारियों से दुर्व्यहार के अलावा कोटवारों से भी बदसलूकी का आरोप लगा था। इस मामले में पटवारी संघ के अलावा कोटवार संघ ने भी धरना प्रदर्शन किया था। बाद में पटेल को राज्य शासन ने ट्रांसफर कर दिया था।