Friday, October 11, 2024
Homeछत्तीसगढ़MLA Devendra Yadav Bail : 24 दिनों से जेल में बंद हैं...

MLA Devendra Yadav Bail : 24 दिनों से जेल में बंद हैं कांग्रेस विधायक, जमानत पर सुनवाई आज

Balodabazar Violence : छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav Bail) की जमानत याचिका पर आज मंगलवार को सुनवाई होगी। गिरफ्तारी के बाद से पहली बार देवेंद्र की ओर से जमानत याचिका लगाई गई है।

एक दिन पहले सोमवार को ही कोर्ट ने उनकी रिमांड 9 दिनों के लिए बढ़ा दी है। दरअसल, विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त से रायपुर के सेन्ट्रल जेल में बंद हैं।

लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए आज होने वाली सुनवाई (MLA Devendra Yadav Bail) भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। विधायक के वकील ने सोमवार को ही जमानत याचिका भी दाखिल की, लेकिन इस पर कोर्ट ने आदेश आज देने की बात कही है।

पुलिस का तर्क है कि, विधायक का मोबाइल जमा नहीं होने के चलते केस के प्रोग्रेस में देरी हो रही है। जिस पर देवेंद्र ने वकील ने कहा कि, मोबाइल जमा कर दिया गया था। जिसे डीवीआर कॉपी करने के बाद पुलिस ने वापस लौटाया।

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है। उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था।

उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास और लेकर जाए। हालांकि पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की थी।

वहीं बलौदाबाजार पुलिस के एक उच्चाधिकारी की माने तो पुलिस के पास देवेंद्र के खिलाफ गवाह हैं। कुछ लोगों के बयान हैं। इसके अलावा पुलिस के पास कुछ वीडियो भी हैं। इसको आधार बनाकर उन पर कार्रवाई की जा रही है।