क्राइम

Avedh Dhaan : अवैध धान भण्डारण पर बड़ी कार्यवाही, 1940 बोरी धान जब्त

Ambikapur Crime News : अवैध धान भण्डारण (Avedh Dhaan) और परिवहन पर कार्रवाई के लिए प्रशासन सक्रिय है। कोचियों-बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। एक साथ कई टीमों ने अलग-अलग स्थानों से 1940 बोरी धान जब्त किया है।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन में कोचियों-बिचौलियों पर लगातार नजर रखकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी छापेमार कार्यवाही की, जिसमें अलग-अलग स्थानों से 1940 बोरी धान जब्त किया गया।


टीम द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तत्काल विकासखण्ड अम्बिकापुर के महामाया ट्रेडिंग से 310 बोरी अवैध धान, जेके ट्रेडिंग से 400 बोरी अवैध धान , आदर्श ट्रेडिंग से 300  बोरी अवैध धान एवं कृष्णा ट्रेडिंग से 800 बोरी अवैध धान जब्त कर लिया गया।
इसी प्रकार विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम भवराडांड के अमित किराना दुकान से कुल 25 बोरी अवैध धान, ग्राम सहनपुर के राधा जनरल स्टोर से 35 बोरी अवैध धान (Avedh Dhaan) जब्त किया गया।

इसी तरह ग्राम मुरता के गुप्ता जनरल स्टोर से कुल 20 बोरी अवैध धान तथा ग्राम आमाटोली के गुप्ता स्टोर से कुल 50 बोरी अवैध धान जब्त कर लिया गया। राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दुकान संचालकों से धान के सम्बंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर  किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर धान जब्त (Avedh Dhaan) कर लिया गया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button