खेल

ATR IPL Retirement : फाइनल से पहले चेन्नई टीम को बड़ा झटका, ATR ने किया संन्यास का ऐलान

Ambati Rayudu IPL Retirement : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला आज (28 मई) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) बीच खेला जा रहा है. मगर इससे ठीक पहले चेन्नई टीम के स्टार प्लेयर अंबति रायडू (ATR IPL Retirement) ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. यह फाइनल मुकाबला उनका आखिरी मैच रहेगा. रायडू ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘दो ग्रेट टीमें मुंबई और सीएसके लिए खेला. 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज रात छठा जीतूंगा.’

37 साल के रायडू ने आगे लिखा, ‘यह काफी लंबा सफर रहा है. मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे वास्तव में इस ग्रेट टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया. आप सभी का धन्यवाद. कोई यू-टर्न नहीं है.’

अंबति रायडू ने आज होने जा रहे फाइनल मुकाबले से पहले तक 203 आईपीएल मैचों में भाग लिया. इस दौरान रायडू ने 28.29 की औसत से 4320 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और 1 शतक लगाए. हालांकि रायूड के लिए आईपीएल 2023 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है और वह 15 मैचों में 15.44 के एवरेज से 139 रन ही बना सके हैं. आईपीएल 2023 में अंबति रायडू को ज्यादातार मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया गया है.

अंबति रायडू भी 5 बार IPL खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए खिताब जीता था. जबकि 2018 और 2021 आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम खिताब जीती थी, तब रायडू इस टीम का भी हिस्सा रहे थे.

पिछले साल संन्यास लेकर फैसला बदल लिया था

रायडू (ATR IPL Retirement) ने पिछले साल IPL के बीच में ही अचानक एक ट्वीट कर संन्यास की घोषणा कर दी थी. मगर इसके तुरंत बाद ही उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया था. तब रायडू ने कहा था कि यह 2022 सीजन उनका आखिरी होगा. हालांकि चेन्नई टीम के CEO काशी विश्वनाथ ने इसे गलत खबर बताया और कहा कि रायडू संन्यास नहीं ले रहे हैं.

इस बार रायडू ने संन्यास का ऐलान करते हुए जो ट्वीट किया है, उसमें साफ तौर पर सबसे नीचे लिखा है कि इस बार वो संन्यास का फैसला नहीं बदलेंगे. यानी वो रिटायरमेंट से यू-टर्न नहीं लेंगे. इस बार उनका संन्यास का इरादा पक्का है.

2019 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया, फिर वापसी की थी

इससे पहले भी अंबति रायडू को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. उनका नाम वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई के तौर पर शामिल था. तब रायडू ने नाराज होकर जुलाई 2019 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

हालांकि इसके दो महीने बाद ही उन्होंने संन्यास तोड़ दिया और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को भेजे ईमेल भेजकर दोबारा क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी. इससे पहले 2018 में ही रायडू ने सीमित ओवर पर ध्यान लगाने के लिए प्रथम श्रेणी के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button