Appointed Corporation Board Chairmen : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों ने की मुलाकात

Chhattisgarh News : आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में नवनियुक्त निगम-मंडलों के अध्यक्षों (Appointed Corporation Board Chairmen) से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने सभी अध्यक्षों को उनके नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी, साथ ही उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है। निगम-मंडलों के माध्यम से शासन की कई योजनाएँ और लाभकारी कार्यक्रम जमीनी स्तर पर पहुँचते हैं। उन्होंने सभी अध्यक्षों (Appointed Corporation Board Chairmen) से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ निभाएँ और छत्तीसगढ़ की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, उपाध्यक्ष चंद्रकांति वर्मा,और छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष (Appointed Corporation Board Chairmen) जितेन्द्र कुमार साहू भी उपस्थित थे।