Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिAmit Shah Durg Visit : कल दुर्ग में रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री...

Amit Shah Durg Visit : कल दुर्ग में रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री शाह, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Amit Shah Durg Visit : केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा पूरे देश में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है, जिसके तहत रैलियां की जा रही हैं। देश के अन्य राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी केंद्रीय मंत्रियों का दौरा व रैलियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Durg Visit) दुर्ग पहुंच रहे हैं। गृहमंत्री शाह रविशंकर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को सबसे पहले संबोधित करेंगे। इसके बाद वे भाजपा के सातों मोर्चों के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

मिनट टू मिनट जारी कार्यक्रम : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दुर्ग पहुंचने को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया। जिसमें दोपहर 1:35 बजे जयंती स्टेडियम हैलीपेड भिलाई पहुंचेंगे। जहां से सड़क मार्ग से पद्मश्री पड़वानी गायिका उषा बारले के निवास पहुंचेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे। गृहमंत्री 20 मिनट उषा बारले के निवास में रुकेंगे। इसके बाद दोपहर 2:10 बजे सड़क मार्ग से पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे। जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से रविशंकर स्टेडियम से जयंती स्टेडियम भिलाई के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गुरुवार को दुर्ग दौरे को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था की है। गृहमंत्री शाह रविशंकर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए पुलिस ने चार लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की है। पहली लेयर कार्यक्रम स्थल में मंच के पास रहेगी, दूसरी सभा स्थल के बाहर, तीसरे में जवान पार्किंग स्थल से सभा स्थल तक वाहनों की आवाजाही को रोकेंगे और चौथे लेयर के जवान मुख्य मार्गों पर तैनात रहेंगे। इसके लिए 500 जवानों की तैनाती गई है। आईजी आनंद छाबड़ा खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं।

सभा से 1 दिन पहले अंधड़ से उड़ा पंडाल : छत्तीसगढ़ में अभी मानसून की एंट्री नहीं हुई है, लेकिन बुधवार की दोपहर कई जिलों में मानसून ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छाने के साथ ही तेज आंधी तूफान शुरू हो गई। दुर्ग में भी तेज अंधड़ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सभा के लिए तैयार किए जा रहे पंडाल के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। तेज अंधड़ के बीच कुछ हिस्सा धराशायी हुआ है तो कुछ हिस्सों में छत उड़ गए। अमित शाह के कुछ आदमकद फ्लैक्स भी उड़ गए। मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत अन्य भाजपा नेताओं ने दोबारा पंडाल ठीक करवाया।