AI Temple India : यहां बनेगा भारत का पहला AI मंदिर, भीड़ कंट्रोल से लेकर स्मार्ट तरीके से होगी लापता लोगों की पहचान

By admin
4 Min Read
AI Temple India

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) तेजी से इंसानों के जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है। स्मार्टफोन से लेकर, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और एजुकेशन आदि में इसका जमकर इस्तेमाल हो रहा है। किस कदर तेजी से यह भारत में आगे बढ़ रहा है इसका जीता जागता नमूना अब भारत के मशहूर (AI Temple) तिरुमाला मंदिर (AI Temple India) में देखने को मिलने वाला है।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) मंदिर में भक्तों के लिए दर्शन के दौरान प्रतीक्षा समय को कम करने (AI Crowd Control) शुरू करने जा रहा है, जिससे यह आंकलन होगा कि कितनी भीड़ है, कितने भक्त दर्शन कर रहे हैं और कितने भक्त लाइन में खड़े हुए हैं। यह अपने आप में पहला ऐसा (Command and Control Centre) होगा, जिसके चलते तिरुपति को देश का पहला AI वाला मंदिर कहा जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

TTD ने हाल ही में अपनी बोर्ड मीटिंग में (Google TCS Partnership) Google और TCS जैसी टेक कंपनियों के साथ मिलकर दर्शन के दौरान प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए एडवांस AI टेक्नोलॉजी (AI Temple India) का उपयोग करने के प्लान की घोषणा की थी।

टीटीडी के प्रेसिडेंट बीआर नायु ने बोर्ड मीटिंग में कहा कि वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए तिरुमाला में लाइन और वैकुंठम कॉम्प्लेक्स में लंबे प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए सामान्य भक्तों के भले के लिए टीटीडी बोर्ड ने गूगल, टीसीएस और अन्य ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर एडवांस AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करके तय समय के अंदर भक्तों को फ्री दर्शन प्रदान करने का फैसला लिया है।

वैकुंठम लाइन कॉम्प्लेक्स-I में एडवांस कैमरे, 3डी सिचुएशनल मैप के साथ लाइव डैशबोर्ड हैं, जिन्हें एक टेक टीम लगातार मॉनिटर करेगी। इससे भक्तों के अनुभव और मंदिर प्रशासन के लिए एक राष्ट्रीय स्तर (AI Temple India) पर नया स्टैंडर्ड तय होता है।

(AI Command Centre) कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 6 हजार AI सपोर्टेड कैमरों से कनेक्ट है, जिसका सिस्टम हर मिनट 3,60,000 पेलोड, 518 मिलियन घटनाओं को संसाधित करता है। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर खासतौर पर छुट्टियों और शुभ दिनों के मौके पर भीड़ कितनी ज्यादा होगी इसकी जानकारी देंगे, भीड़ में किसी भी गलत घटना को रोकेंगे और हर कदम पर भक्तों की सुरक्षा करेंगे।

नया कमांड हब सर्व दर्शनम (फ्री दर्शन) के प्रतीक्षा समय का पहले से पता लगाता है, 3D में भीड़भाड़ को दर्शाता है और भक्तों और मंदिर सिस्टम की सुरक्षा के लिए साइबर खतरे को मॉनिटर करता है। 6 हजार से ज्यादा AI (AI Temple India) कैमरों और हाई-परफॉर्मेंस वाले कंप्यूटरों के साथ तिरुमला अब डेली लाखों इवेंट को मैनेज करता है, जिससे भक्तों की लाइन को तेज किया जा सके और स्मार्ट तरीके से मैनेज किया जा सके।

(Smart Management System) ICCC मंदिर के हर कदम पर क्राउड कंट्रोल, सेफ्टी और भक्तों की सिक्योरिटी (AI Temple India) शामिल करता है। ICCC तीर्थयात्रा के हर फेज में रीयल-टाइम डैशबोर्ड और प्रीव्यू विश्लेषण प्रदान करता है, जिसमें आपात स्थितियों से लेकर ड्रोन एसिस्टेंस और टैबलेट बेस्ड स्टाफ वेरिफिकेशन शामिल है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading