Acb Raid Raigarh : रायगढ़ में एसीबी की कार्रवाई: आबकारी उपनिरीक्षक 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

1 Min Read
Acb Raid Raigarh

Acb Raid Raigarh : भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए एसीबी बिलासपुर की टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।सूत्रों के मुताबिक, 20 अगस्त को धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी।

जानकारी के अनुसार (Acb Raid Raigarh) शिकायत में बताया गया कि आबकारी उपनिरीक्षक नारंग उनके गांव पंडरी महुआ में उनकी मां के घर पहुँचे और अवैध शराब बनाने का आरोप लगाते हुए दबाव बनाया। नारंग ने कार्रवाई से बचाने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की। शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया।

तय योजना के तहत शिकायतकर्ता ने जैसे ही खरसिया आबकारी कार्यालय में 50 हजार रुपए आरोपी को सौंपे, एसीबी की टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया।इस सनसनीखेज कार्रवाई से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।एसीबी ने साफ कर दिया है कि भ्रष्ट अफसर-कर्मचारियों पर शिकंजा कसने की मुहिम तेज़ी से जारी रहेगी।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading