Abhinay Kingar : गुमनामी में जी रहा मशहूर एक्टर, हुई लिवर की गंभीर बीमारी, इलाज के लिए नहीं पैसे

ग्लैमर वर्ल्ड में कई सितारे हैं, जिन्होंने बड़े धमाके के साथ डेब्यू किया, लेकिन आज आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे ही एक्टरों में से एक अभिनय किंगर हैं, जिनकी हालत देखकर कोई भी सोच में पड़ जाएगा।

By admin
3 Min Read
Abhinay Kingar
20
25
26
22
21
19
24
12

Abhinay Kingar : सिनेमा की दुनिया केवल चमक-धमक तक सीमित नहीं है। शोबिज में कई ऐसे सितारे हैं, जो गुमनामी में रहकर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। अभिनय किंगर (Abhinay Kingar) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उन्होंने साउथ सुपरस्टार धनुष संग डेब्यू किया था, लेकिन आज वो अपने जीवन और अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एक्टर लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके लिए इलाज कराना भी मुश्किल हो रहा है।

15
18
13
11
17
14
16
10
IMG-20250815-WA0395

मुश्किलों में बीत रही जिंदगी

44 साल के अभिनय किंगर (Abhinay Kingar) ने 2002 में धनुष के साथ फिल्म ‘थुल्लुवधो इलमई’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘जे जंक्शन’ में लीड रोल किया। शुरुआत में उनके काम को देखकर लगा कि वो इंडस्ट्री में लंबी रेस का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज वो लिवर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं और उनके पास जीवन यापन के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं हैं।

पिछले साल एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी दयनीय स्थिति का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि अब उनकी जिंदगी के केवल कुछ ही दिन बचे हैं और वो सरकारी मेस का खाना खाकर गुजर-बसर कर रहे हैं। हाल ही में Balan Akassh Balaiyan Jaganathan नाम के एक्टर ने इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो शेयर किया।

वीडियो में अभिनय एक छोटे कमरे में जीवन यापन करते दिख रहे हैं। उन्होंने Balan Akassh को अपना अल्ट्रासाउंड दिखाया और बीमारी के बारे में चर्चा करते हुए भावुक हो गए। उनकी स्थिति देखकर Balan Akassh ने उन्हें आर्थिक मदद दी और इंस्टाग्राम पर लिखा कि अभिनय भाई जल्दी स्वस्थ हो जाओ। फैन्स भी उनकी हालत देखकर इमोशनल हो गए हैं।

कैसे पहुंची Abhinay Kingar की हालत यहां तक

अभिनय जन्म से मलयाली हैं और मशहूर दिवंगत एक्टर टीपी राधामणि के बेटे हैं। टीपी राधामणि ने तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े सितारों के साथ काम किया। 2019 में पिता का कैंसर से निधन हो गया। उनके निधन के बाद अभिनय की स्थिति और बिगड़ गई, जिससे वो बीमारी और आर्थिक तंगी के लिए लाचार हो गए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनय आखिरी बार निर्देशक श्रीनाथ की एक्शन कॉमेडी ‘वल्लावनुक्कु पुलम आयुधम’ में नजर आए थे, जो 2014 में रिलीज़ हुई थी। उन्होंने डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया। अभिनय ने ‘थुप्पक्की’, ‘अंजान’ और ‘काका मुत्तई’ में डबिंग आर्टिस्ट के रूप में योगदान दिया।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
Share This Article