राजनीति

Aap : आम आदमी पार्टी के आदिवासी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष ने लगाई चौपाल, लोगों की सुनी समस्याएं

Balrampur News : रामानुजगंज आम आदमी पार्टी (Aap) के आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुजूर के आज रामानुजगंज प्रवास के दौरान आम आदमी पार्टी (Aap) के कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया वही वार्ड क्रमांक एक में आम आदमी पार्टी के (Aap) आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई एवं उसके हल के लिए पहल कीए जाने की बात कही।
इस अवसर पर बसंत कुजूर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस की सरकार को भी देखा परंतु दोनों राजनीतिक दलों के कार्य व्यवहार से जनता त्रस्त है। आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी दिल्ली एवं पंजाब में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है उसी प्रकार हम छत्तीसगढ़ में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करेंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की जिस प्रकार से समस्याओं के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील रहती है। उससे लगातार पूरे भारत में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है इसलिए दिल्ली के साथ पंजाब एवं अन्य राज्यों में भी आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। श्री कुजूर ने कहा कि मैं एवं हमारे पार्टी के कार्यकर्ता आपके हर सुख दुख के साथ खड़े हैं आपकी किसी भी समस्या को लेकर हम राजधानी तक की लड़ाई लड़ने को तैयार है। श्री कुजूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के रीति नीति एवं सिद्धांत से प्रभावित होकर तेजी से पूरे छत्तीसगढ़ में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं वही रामानुजगंज विधानसभा में भी बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, लखन गुप्ता,पप्पू कुमार सोनी, रोशन कश्यप, इंदू प्रजापति, जहीन रुपेश सोनी, लक्ष्मण सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button