Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिAAM AADMI PARTY : : छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की एंट्री...

AAM AADMI PARTY : : छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की एंट्री से कांग्रेस-बीजेपी की बेचैनी बढ़ी!

CG Politics News : दिल्ली की सियासत में आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) भले ही भ्रष्टाचार के मामले में घिरी हुई है. पार्टी के दो बड़े नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल ने मिशन-2023 का बिगुल फूंक दिया है.

चुनाव राज्य छत्तीसगढ़ का दौरा करके राजनीतिक एजेंडा सेट करने शुरू कर दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों को 10 घोषणाओं की गारंटी दे दीं है. छग में अरविंद केजरीवाल की पार्टी की एंट्री से कांग्रेस और बीजेपी किसे सियासी फायदा और किसे नुकसान उठाना पड़ेगा? 

ढाई से तीन महीने बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, जिसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम है. तेलंगाना और मिजोरम को छोड़ दें तो बाकी तीन राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है. इन पांच राज्यों में से कांग्रेस की दो, बीजेपी की एक राज्य में सरकार है जबकि दो राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां काबिज है.

2023 में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस-बीजेपी ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने कूद पड़ी है.

आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) की दिल्ली और पंजाब में सरकार है. दिल्ली में तीसरी बार तो 2022 में पंजाब में एतिहासिक जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. आम आदमी पार्टी पंजाब में 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है. दिल्ली की तरह पंजाब में भी AAP ने तत्कालीन सीएम समेत कई बड़े नेताओं को पराजित किया.

आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने कांग्रेस के वोटबैंक में सेंधमारी करके ही अपना राजनीतिक आधार खड़ा किया है. दिल्ली में 2013 में शीला दीक्षित की सरकार को सत्ता से बेदखल कर केजरीवाल सीएम बने थे और अभी तक अपना वर्चस्व बरकरार रखे हुए हैं. इसी तरह से पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस सरकार को हटाकर अपना दबदबा कायम किया है. 

आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) का गोवा विधानसभा चुनाव में भी दो सीटों पर अपना कब्जा जमाया. पिछले साल आप ने बीजेपी के गढ़ गुजरात में जाकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. गुजरात में पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली और उसे 14 फीसदी के करीब वोट मिले थे. इसके बाद ही आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई और देशभर में पार्टी के विस्तार करने में जुटी है. अरविंद केजरीवाल जिस भी राज्य में चुनाव लड़ा है, उन राज्यों में कांग्रेस को ही सियासी नुकसान पहुंचाया है. 

साल 2023 में होने वाले पांच राज्यों में से (AAM AADMI PARTY) तीन राज्यों में चुनावी मैदान में उतरने जा रही है, इन राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. ऐसे में देखना है कि केजरीवाल की पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनावी जंग बीजेपी और कांग्रेस में से किसे राजनीतिक लाभ और किसे सियासी नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन वोटिंग पैटर्न को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी दोनों की चिंताए बढ़ गई है?

दिल्ली में दो मंत्रियों के जेल में होने की वजह से भले ही कांग्रेस और बीजेपी आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) को भ्रष्टाचार वाली पार्टी बता रहे हो, लेकिन मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार, छग में भूपेश सरकार, राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार पर भी भ्रष्टाचार के दर्जनों आरोप है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी की एंट्री से भाजपा और कांग्रेस नेता बयानबाजी कर रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि अंदर ही अंदर ही नुकसान का अंदाजा हो चुका है.