Wednesday, December 4, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCollector Transfer : दो जिलों के कलेक्टर समेत आठ आईएएस अधिकारियों का...

Collector Transfer : दो जिलों के कलेक्टर समेत आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला

Chhattisgarh News : राज्य शासन ने फिर से आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल (Collector Transfer) किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसमें 8 अफसरों के विभागों में आंशिक फेरबदल किया है।

छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क विभाग की कमान रवि मित्तल को सौंपी गई है। 8 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है और 3 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार मिला है। एस जयवर्धन सूरजपुर के कलेक्टर (Collector Transfer) बनाए गए हैं।

जशपुर के कलेक्टर को भी बदला गया है। यहां रोहित व्यास को जिम्मेदारी दी गई है। रवि मित्तल को जनसंपर्क विभाग का कमिश्नर बनाने के बाद IPS मयंक श्रीवास्तव वापस गृह विभाग भेज दिए गए हैं।

5 दिन पहले 5 IPS अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया था। इनमें उदय किरण को रायपुर से दंतेवाड़ा भेजा गया। वहीं रायपुर के पुलिस हेडक्वार्टर में अरविंद कुजूर DIG के तौर पर ऑफिशियल काम-काज देखेंगे।