Rishabh Pant Delhi Capitals : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि 31 अक्टूबर तक सभी टीमें अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम सबसे सामने रखेंगी. हमेशा युवा खिलाड़ियों पर दांव खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)इस बार भी कुछ ऐसा ही करती हुई नजर आ सकती है. लेकिन टीम के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
ऋषभ पंत पिछले कुछ सीजन से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान संभाल रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2023 में वह चोट के चलते नहीं खेले थे. तब डेविड वॉर्नर ने कप्तानी की थी. वहीं, आईपीएल 2024 में वापसी करने के बाद पंत ने ही इस पद को संभाला था. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि ऋषभ पंत अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नहीं होंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत इस सीजन में टीम की अगुआई करने इसकी संभावना नहीं है. ये भी दावा किया जा रहा है कि ऋषभ पंत ने खुद कहा है कि उसे कप्तानी के लिए कंसीडर न किया जाए. इसके मतलब है कि पंत रिटेन होते भी हैं तो वह बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यह भी माना जा रहा है कि खुद को कप्तानी से हटाने की बात का स्पष्ट संकेत हैं कि पंत किसी दूसरी टीम में जाना चाहते हैं.