Tuesday, December 3, 2024
HomeखेलDelhi Capitals : आईपीएल 2025 के लिए टीम ने बदला कोचिंग स्टाफ,...

Delhi Capitals : आईपीएल 2025 के लिए टीम ने बदला कोचिंग स्टाफ, अब कप्तान पंत ने छोड़ा दिल्ली कैपिल्टस का साथ!

Rishabh Pant Delhi Capitals : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि 31 अक्टूबर तक सभी टीमें अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम सबसे सामने रखेंगी. हमेशा युवा खिलाड़ियों पर दांव खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)इस बार भी कुछ ऐसा ही करती हुई नजर आ सकती है. लेकिन टीम के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

ऋषभ पंत पिछले कुछ सीजन से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान संभाल रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2023 में वह चोट के चलते नहीं खेले थे. तब डेविड वॉर्नर ने कप्तानी की थी. वहीं, आईपीएल 2024 में वापसी करने के बाद पंत ने ही इस पद को संभाला था. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि ऋषभ पंत अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नहीं होंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत इस सीजन में टीम की अगुआई करने इसकी संभावना नहीं है. ये भी दावा किया जा रहा है कि ऋषभ पंत ने खुद कहा है कि उसे कप्तानी के लिए कंसीडर न किया जाए. इसके मतलब है कि पंत रिटेन होते भी हैं तो वह बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यह भी माना जा रहा है कि खुद को कप्तानी से हटाने की बात का स्पष्ट संकेत हैं कि पंत किसी दूसरी टीम में जाना चाहते हैं.

ऋषभ पंत ने टीम छोड़ने के भी दिए थे संकेत
हाल ही में ऋषभ पंत के एक पोस्ट ने फैंस के बीच टीम छोड़ने की हलचल को तेज कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऑक्शन में उतरने की बात लिखी थी. दरअसल पंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘अगर मैं ऑक्शन में जाता हूं तो क्या मैं बिकुंगा या नहीं अगर हां तो कितने में.’ इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं.
श्रेयस के चोटिल होने के बाद बनाया था कप्तान (Delhi Capitals)
बता दें, ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2021 के दौरान टीम का कप्तान बनाया था. उन्होंने श्रेयस अय्यर की जगह ली थी. श्रेयस अय्यर चोट के चलते सीजन से बाहर हो गए थे. श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भी पंत ने ही कप्तानी जारी रखी थी और पिछले सीजन में भी वह चोट से ठीक होने के बाद बतौर कप्तान ही आईपीएल में लौटे थे.
इस साल दिल्ली ने अपना कोचिंग स्टाफ से लेकर डायरेक्टर तक को बदल दिया है. कोच रिंकी पोटिंग की जगह हेमंग बदानी को कोच नियुक्त किया गया है. वहीं डायरेक्टर सौरव गांगुली की जगह वेणुगोपाल राव को बनाया गया है.