Tuesday, December 3, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजDMD Fund Scam : डीएमएफ घोटाले में एक महिला अधिकारी गिरफ्तारी, निलंबित...

DMD Fund Scam : डीएमएफ घोटाले में एक महिला अधिकारी गिरफ्तारी, निलंबित आईएएस रानू साहू की रही हैं करीबी

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ डीएमएफ घोटाले (DMD Fund Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माया वारियर को गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा में माया आदिवासी विकास विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर रह चुकी हैं। ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया और 23 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया है।

डीएमएफ घोटाले में यह पहली गिरफ्तारी है। ईडी ने मंगलवार को आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग में उपायुक्त माया वारियर को पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि जेल में बंद कोरबा की तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू की माया करीबी थीं।

इसी मामले में ईडी निलंबित आईएएस रानू साहू से भी प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन बताया गया कि तबीयत खराब होने के चलते उन्हें कोर्ट में कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता है। अब इस मामले में कल (गुरुवार) को सुनवाई होगी।

2021-22 में कोरबा कलेक्टर थीं रानू साहू (DMD Fund Scam)

रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा में कलेक्टर थीं। इसके बाद फरवरी 2023 तक वह रायगढ़ की भी कलेक्टर रहीं। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में पदस्थ थीं। कलेक्टर रानू साहू से करीबी संबंध होने के कारण कोयला घोटाले को लेकर माया वारियर के दफ्तर और घर में ED ने छापा मारा था। डीएमएफ की बड़ी राशि आदिवासी विकास विभाग को प्रदान की गई थी, जिसमें घोटाले का आरोप है। इसका प्रमाण मिलने के बाद ED ने माया वारियर की गिरफ्तारी की है।