Raipur News : रायपुर जिले में प्री-बोर्ड परीक्षाओं (Pre Board Exam Raipur) को लेकर लंबे समय से बना असमंजस आखिरकार समाप्त हो गया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले के सभी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 19 से 24 जनवरी के बीच आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों और विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल और लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के अलग-अलग निर्देशों के कारण कई स्कूलों (Pre Board Exam Raipur) में एक ही दिन प्रायोगिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा कराने की स्थिति बन रही थी। इससे न केवल विद्यार्थियों पर बल्कि शिक्षकों पर भी अतिरिक्त दबाव बढ़ गया था।
इसे भी पढ़ें : Digvijay Singh Rajya Sabha : दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान, तीसरी बार राज्यसभा जाने से किया इनकार
प्रायोगिक परीक्षा के बाद ही होंगे प्री-बोर्ड
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने स्पष्ट किया कि प्रायोगिक परीक्षाओं (Pre Board Exam Raipur) के बाद ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सभी स्कूलों को 24 जनवरी तक प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्ण करानी होगी। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर ओवरऑल परिणाम तैयार कर 30 जनवरी तक डीपीआई को भेजना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा वाले दिन ही उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया जाए, हालांकि इसमें कोई बाध्यता नहीं है और शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार कॉपियों की जांच कर सकते हैं।
आदेशों की टकराहट से बढ़ी थी परेशानी
माध्यमिक शिक्षा मंडल (Pre Board Exam Raipur) ने स्कूलों को एक से 20 जनवरी के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित कर अंक भेजने के निर्देश दिए थे, जबकि डीपीआई ने 20 जनवरी तक प्री-बोर्ड परीक्षा कराने का आदेश जारी किया था। इन दोनों आदेशों की वजह से कई स्कूलों में एक ही दिन दो परीक्षाएं लेने की स्थिति बन गई थी।
इसे भी पढ़ें : India vs New Zealand T20 Raipur : भारत–न्यूजीलैंड टी-20 : पहली पारी के बाद स्टेडियम में प्रवेश बंद, 350 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात
(Pre Board Exam Raipur) पर्यवेक्षकों की उपलब्धता भी बनी बाधा
नए वर्ष के कारण अधिकांश स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं पांच जनवरी से शुरू हुईं। बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए अन्य स्कूलों से आने वाले शिक्षकों (पर्यवेक्षकों) की उपलब्धता के चलते पहले तय कार्यक्रम के अनुसार प्री-बोर्ड कराना संभव नहीं हो पा रहा था। जिला शिक्षा कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद अब स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई है।










