Post Office की ओर से हर आयु वर्ग के निवेशकों के लिए कई तरह की सेविंग स्कीम्स चलाई जाती हैं, जिनमें अच्छा ब्याज तो मिलता ही है, साथ ही निवेश की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार खुद लेती है। इन Saving Schemes के जरिए छोटी-छोटी बचत को सही योजना में लगाकर मैच्योरिटी पर बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। इन्हीं योजनाओं में Post Office PPF Scheme (Post Office Saving Scheme) निवेशकों के बीच सबसे ज्यादा भरोसेमंद मानी जाती है।
अगर आप अपनी कमाई का एक हिस्सा ऐसी जगह निवेश (Investment) करना चाहते हैं, जहां पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहे और रिटर्न भी मजबूत मिले, तो यह योजना आपके लिए बेहद काम की है। पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित बचत योजनाएं (Post Office Saving Scheme) लंबे समय से निवेशकों की पहली पसंद रही हैं। खासतौर पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF (PPF Investment) उन लोगों के लिए आदर्श है, जो कम जोखिम के साथ टैक्स फ्री रिटर्न चाहते हैं। सरकार इस योजना में फिलहाल 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज दे रही है।
सरकार दे रही 7.1% सालाना टैक्स फ्री ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF Interest Rate) में निवेश पर सरकार की ओर से 7.1% सालाना टैक्स फ्री ब्याज (Post Office Saving Scheme) दिया जाता है, जो इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है। यह सरकारी स्कीम (Govt Scheme) खासकर हाई टैक्स ब्रैकेट वाले निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है। PPF Investment पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। यह EEE कैटेगरी की स्कीम है, यानी निवेश की गई रकम, उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट—तीनों पूरी तरह टैक्स फ्री रहते हैं।
Post Office Saving Scheme का लॉक-इन पीरियड
Post Office PPF Scheme (PPF Lock-in Period) का लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है। इसमें न्यूनतम 500 रुपये से खाता खोला जा सकता है। एक वित्तीय (Post Office Saving Scheme) वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश की अनुमति है। खास बात यह है कि 15 साल की अवधि पूरी होने के बाद भी अगर निवेशक चाहें, तो इस खाते को पांच-पांच साल के ब्लॉक में आगे बढ़ाया जा सकता है और निवेश जारी रखा जा सकता है।
ऐसे बनेंगे 40 लाख रुपये
अब समझिए कि कैसे इस सरकारी स्कीम (PPF Calculation) के जरिए 40 लाख रुपये से ज्यादा का फंड (Post Office Saving Scheme) तैयार किया जा सकता है। अगर कोई निवेशक हर वित्तीय वर्ष में अधिकतम सीमा यानी 1.5 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे हर महीने करीब 12,500 रुपये की बचत करनी होगी। 15 साल तक लगातार यह रकम PPF खाते में जमा करने पर कुल निवेश 22,50,000 रुपये होता है। मौजूदा 7.1% ब्याज दर के हिसाब से इस पर करीब 18,18,209 रुपये ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर कुल रकम 40,68,209 रुपये हो जाएगी।
लोन और आंशिक निकासी की सुविधा
PPF Scheme के तहत खाता किसी भी नजदीकी डाकघर (Post Office PPF Account) या बैंक में खुलवाया जा सकता है। इस योजना में लोन की सुविधा भी मिलती है, जिसके लिए खाता खुलने के कुछ वर्षों बाद आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा, खाता खोलने के 5 साल पूरे होने के बाद आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) की सुविधा भी उपलब्ध रहती है, जिससे जरूरत के समय निवेशकों को राहत मिलती है।


