Sonalika CNG Tractor : अब बिना डीजल के चलेगा ट्रैक्टर, सोनालिका ने लॉन्च किया CNG ट्रैक्टर

By admin
3 Min Read
Sonalika CNG Tractor

Green Farming Tech : भारतीय किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोनालिका ट्रैक्टर्स ने एग्रोविजन 2025, नागपुर में अपना पहला (Sonalika CNG Tractor Launch) CNG/CBG ट्रैक्टर पेश किया है। यह ट्रैक्टर पूरी तरह भारतीय खेती की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच किसानों को एक सस्ता व टिकाऊ विकल्प प्रदान करता है। कंपनी के अनुसार यह ट्रैक्टर ईंधन लागत को काफी कम करता है और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के अनुरूप एक आधुनिक समाधान है।

इसे भी पढ़ें : Pea Farming Guide : अगर आप भी मटर की खेती करने का सोच रहे हैं तो ये तीन टॉप किस्में हो सकती हैं फायदेमंद

स्वच्छ ऊर्जा और किसानों के लिए फायदेमंद विकल्प

CNG/CBG ट्रैक्टर के लॉन्च कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान (Sonalika CNG Tractor) भी मौजूद रहे। उनका कहना था कि यह ट्रैक्टर भारत में (Green Farming Technology) स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में जैव-ईंधन के प्रसार को नई गति देगा। यह ट्रैक्टर सरकार के SATAT और गोवर्धन मिशन को आगे बढ़ाते हुए किसानों को कम लागत में खेती करने का अवसर देता है।

भारी-भरकम काम के लिए विशेष डिजाइन

सोनालिका का नया CNG/CBG ट्रैक्टर उन किसानों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है जिन्हें भारी ढुलाई, गहरी जुताई और खेतों में मजबूत प्रदर्शन की जरूरत होती है। कंपनी के अनुसार यह ट्रैक्टर शक्ति, स्थिरता और (Fuel Efficient Tractor) ईंधन दक्षता—तीनों को एक साथ प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें :  Rain Forecast CG : किसानों के लिए मुसीबत… बंगाल में बने सिस्टम से छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

Sonalika CNG Tractor मुख्य विशेषताएं

2000 RPM वाला ईंधन-कुशल इंजन, जो कम खर्च में बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

12+3 कॉन्स्टेंट मेष ट्रांसमिशन विथ साइड-शिफ्ट सिस्टम, जिससे कठिन कार्यों में भी आसानी रहती है।

14.9×28 रियर टायर—ज्यादा पकड़, ज्यादा ताकत और अधिक टिकाऊपन।

40 किलोग्राम ड्यूल-फ्यूल क्षमता (CNG + CBG), जिससे बार-बार ईंधन भरने की जरूरत नहीं पड़ती।

एग्रोविजन 2025 में CNG-अनुकूलित ट्रैक्टर–ट्रॉली सेटअप भी प्रदर्शित किया गया, जो ग्रामीण CNG इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्थन देता है। (Rural CNG Farming Tech)

इसे भी पढ़ें : Drishti Abhiyan Jindal Foundation : दृष्टि अभियान के तहत बच्चों की आंखों की सेहत सुधार रहा जिंदल फाउंडेशन

Sonalika CNG Tractor कंपनी का विज़न

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि यह ट्रैक्टर किसानों को आधुनिक (Sonalika CNG Tractor Launch) तकनीक, ईंधन बचत और स्वच्छ ऊर्जा के साथ सशक्त बनाने (Sonalika CNG Tractor) की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि साफ, स्मार्ट और लागत-कुशल तकनीक ही भविष्य की भारतीय खेती को परिभाषित करेगी। सोनालिका का नया CNG/CBG ट्रैक्टर किसानों के लिए एक मजबूत, सस्ता और पर्यावरण-मित्र विकल्प है जो सतत खेती को बढ़ावा देगा और कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाएगा।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading