Chhattisgarh News : विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बीजेपी (BJP Vs Bhupesh) ने परिवर्तन यात्रा निकाली है। इसकी शुरूआत मंगलवार को दंतेवाड़ा से हुई है। इसको लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (BJP Vs Bhupesh) ने तंज कसा है। सीएम ने कविता की तर्ज पर अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि- छत्तीसगढिय़ों ने तो 2018 से ‘परिवर्तनÓ का बीड़ा उठाया है। किसानों का विरोध करने वालों को किसानों तक पहुंचाया है। मोबाइल, टिफिन, कुकर बांटकर पनामा भरने वालों को छत्तीसगढिय़ों ने अब गांव-गांव, गली-गली पहुंंचाया है।
छत्तीसगढिय़ों ने तो 2018 से ‘परिवर्तनÓ का बीड़ा उठाया है। नहीं उतरे जहाज से जो कभी, उन्हें भी जनता ने गेड़ी चढ़ाया है, कमीशन गुनगुनाने वालों से अब, सबने राज्यगीत भी गवाया है। बेटे-दामाद को सेट कर, महतारी के सपूतों से छल करने वालों से हर शहर में महतारी की प्रतिमाओं के आगे नतमस्तक करवाया है।
हेल्लो कहने वाले अब जय जोहार कहने लगे, मफ लर वाले अब राजकीय गमछा ओढऩे लगे, छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी अब वे लगाने लगे। प्रभु राम- मां कौशल्या के धाम भी वे अब जाने लगे, अभी तो छत्तीसगढिय़ों ने थोड़ा ही तो चेताया है, जन-जन ने मिलकर सबका स्वाभिमान जगाया है। शुरू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का, नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान का।