Balodabazar-BhataparaCrime News

TI Line Attached : तीन दिन तक फाइलें चलती रहीं, इंसाफ के इंतज़ार में रही बच्ची, टीआई व एसआई लाइन अटैच

Balodabazar News : नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ के गंभीर मामले में लापरवाही बरतने पर भाटापारा थाना प्रभारी प्रवेश तिवारी (TI Line Attached) और एक उप निरीक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई करते हुए स्पष्ट संकेत दिया है कि महिला एवं बाल सुरक्षा जैसे संवेदनशील मामलों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मामला 8 अप्रैल 2025 का है, जब पीड़ित पक्ष ने थाने में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया और एफआईआर (TI Line Attached) दर्ज करने में तीन दिन की देरी की। अंततः 11 अप्रैल को पोक्सो एक्ट की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि थाना प्रभारी और उप निरीक्षक ने न सिर्फ संवेदनशीलता की कमी दिखाई, बल्कि पीड़ित परिवार से उचित व्यवहार भी नहीं किया। शिकायत दर्ज करने में देरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आमजन के भरोसे को चोट पहुंचाई है।

एसपी (TI Line Attached) ने स्पष्ट कहा, “ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई अनिवार्य है। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करेगा तो कठोर कदम उठाए जाएंगे। पुलिस की छवि और आमजन का विश्वास हमारी प्राथमिकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button