Exam Evaluation System Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बदली परीक्षा प्रणाली, अब सिर्फ वार्षिक परीक्षा नहीं, त्रैमासिक और छमाही प्रदर्शन भी तय करेगा नतीजा

By admin
2 Min Read
Exam Evaluation System Chhattisgarh

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग, रायपुर ने परीक्षा मूल्यांकन प्रणाली (Exam Evaluation System Chhattisgarh) में महत्वपूर्ण बदलाव किया है।

इसका उद्देश्य शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाना और मूल्यांकन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाना है। नई व्यवस्था के तहत अब विद्यार्थियों के त्रैमासिक और छमाही परीक्षा (Exam Evaluation System Chhattisgarh) के अंक भी वार्षिक परिणाम में शामिल किए जाएंगे ।

 

ये भी पढ़े : Chhattisgarh New Assembly Inauguration : छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे, पीएम मोदी ने नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन का किया शुभारंभ

जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने जानकारी दी कि कक्षा पहली से चौथी, छठवीं और सातवीं तक के विद्यार्थियों के वार्षिक परिणाम में त्रैमासिक परीक्षा के 20 प्रतिशत, छमाही परीक्षा के 20 प्रतिशत और वार्षिक परीक्षा के 60 प्रतिशत अंकों को जोड़कर अंतिम परिणाम तैयार किया जाएगा।

 

इस अंकों के आधार पर होंगे परिणाम घोषित (Exam Evaluation System Chhattisgarh)

 

वहीं, कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए छमाही परीक्षा (Exam Evaluation System Chhattisgarh) के 30 प्रतिशत और वार्षिक परीक्षा के 70 प्रतिशत अंकों का संयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार, कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए भी यही प्रणाली लागू होगी  जिसमें छमाही परीक्षा के 30 प्रतिशत और वार्षिक परीक्षा के 70 प्रतिशत अंकों के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

 

ये भी पढ़े : Aadhaar Update New Rules : आधार कार्ड अपडेट का आज से बदल जाएगा नियम, घर बैठे हो जाएंगे ये सभी काम

 

शिक्षा विभाग का कहना है कि इस नई मूल्यांकन पद्धति (Continuous Assessment System) से विद्यार्थियों के पूरे शैक्षणिक सत्र के प्रदर्शन को समग्र रूप से आंका जा सकेगा। इससे बच्चों में निरंतर अध्ययन की प्रवृत्ति विकसित होगी और परिणाम अधिक संतुलित, निष्पक्ष और पारदर्शी होंगे।

ये भी पढ़े : Broccoli Seeds Online : अब उगाइए पर्पल ब्रोकली, यहां मिलेंगे खास किस्म के बीज, घर बैठे करें ऑर्डर

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading