Died due to electric shock करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत

2 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ ,रायगढ़लैलूंगा मुड़पारा में करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। दोनों आलू के फसल की सिंचाई करने खेत गए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम मुड़पारा में रहने वाला निर्मल नागवंशी (25) अपने भतीजे शिवा नागवंशी (12) के साथ सोमवार को अपने खेत में आलू की फसल में पानी डालने गया था। खेत में पानी के लिए मोटर पंप चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन किया गया था। इस दौरान बिजली का बोर्ड जमीन पर गिर गया। निर्मल उसे उठाने के लिए गया, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। चाचा को करंट में चिपका देख भतीजा शिवा उसे बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद जब परिजनों को इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने मामले की सूचना लैलूंगा थाने में दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में पाया कि करंट से दोनों की मौत हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading