Chhattisgarh News : प्रधानमंत्री (PM Visit CG) 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। पीएम का रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम आयोजित है। पीएम यहां दो कार्यक्रम में शामिल होंगे। एक शासकीय कार्यक्रम है, जहां वे विभिन्न शासकीय योजनाओं का लोकार्पण करेंगे तो दूसरा बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गई है।
मंगलवार को (PM Visit CG) सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री के राजधानी रायपुर आगमन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा की गई। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, लोगों के आवाजाही, ट्रैफिक सिस्टम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से बातचीत की। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने अफसरों से दिल्ली से पीएम के साथ आ रहे अन्य अधिकारियों के बारे में चर्चा की।
इस बैठक (PM Visit CG) में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, रायपुर आईजी अजय यादव और रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल समेत उच्चाधिकारी उपस्थित थे। वहीं दूसरी बैठक सीएस अमिताभ जैन ने ली। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए मंत्रालय महानदी भवन में राज्य शासन के प्रमुख अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के प्रवास पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान विद्युत, यातायात, सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के प्रवास पर जिन विभागों के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं उनके विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए है।