Raigarh News : रायगढ़ पुलिस ने शनिवार शाम गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क (Raigarh Cannabis Seizure Arrest) का पर्दाफाश करते हुए 64 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है और दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी जोबी की टीम ने ग्राम कुर्रू में दबिश देकर आरोपी अनीता बाई अगरिया के घर से 62 पैकेट गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 6.40 लाख रुपये आंकी गई।
एएसआई लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अनीता बाई अगरिया और सरस्वती साहू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह उड़ीसा से गांजा मंगाकर कुर्रू में डंप करता था और फिर ट्रेन के माध्यम से उत्तर प्रदेश भेजता था। आरोपी महिला अनीता ने बताया कि बरामद गांजा उसके घर पर मनोज उर्फ छोटू साहू और उसके साथी द्वारा पहुंचाया गया था। वहीं, दूसरी आरोपी सरस्वती साहू के मोबाइल की जांच में गिरोह के अन्य सदस्यों से लगातार संपर्क की पुष्टि हुई।
पुलिस ने बताया कि (Raigarh Cannabis Seizure Arrest) की गई कार्रवाई में गिरफ्तार दोनों महिलाओं को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। हालांकि, गिरोह के मुख्य सदस्य मनोज साहू, लवलेश पांडे और उनका एक साथी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश जारी रखे हुए है।
जब्त गांजा व सामग्री की कीमत 6 लाख रुपये से अधिक (Raigarh Cannabis Seizure Arrest)
अरोपी अनीता बाई अगरिया, उम्र 30 वर्ष, कुरू चौकी जोबी थाना क्षेत्र की निवासी है, जबकि सरस्वती साहू, उम्र 31 वर्ष, ग्रीन सिटी कॉलोनी, बोईरदादर की निवासी है। बरामद संपत्ति में कुल 62 पैकेट गांजा, कुल वजन लगभग 64.360 किलो, और मूल्य लगभग 6,40,000 रूपये शामिल है। इसके अतिरिक्त अनीता और सरस्वती के मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 15,000 रुपये प्रति मोबाइल थी। जुमला की कीमत 6,70,000 रूपये आंकी गई।
इस कार्रवाई में एएसआई लक्ष्मी राठौर के साथ आरक्षक घनश्याम सिदार, इतवारी कंवर, अश्वनी सिदार, राजेश राठिया, राजेंद्र राठिया और महिला आरक्षक ऐमेरेसिंया टोप्पो शामिल थे। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में हुई इस बड़ी सफलता की सराहना की जा रही है।