Independence Day Celebration : स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड में धूमधाम के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

2 Min Read
Independence Day Celebration
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Raigarh News : राष्ट्रीय महापर्व 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Celebration) के अवसर पर स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड के परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर कंपनी के निदेशक श्री विकास अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का शुभारंभ सम्मानित मुख्य अतिथि श्री बृजभूषण अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर किया। तिरंगा फहरते ही वातावरण देशभक्ति के नारों और कर्मचारियों की गगनभेदी तालियों से गूंज उठा, जिससे पूरे परिसर में राष्ट्रप्रेम का अद्भुत माहौल बन गया।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कारखाना प्रमुख अर्जुन कुमार मालाकार, मानव संसाधन विभाग, अभियंता समूह और वरिष्ठ कर्मचारियों की टीम ने सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए आसपास के ग्राम टेमटेमा, सेंद्रीपाली और कनमुरा के शासकीय विद्यालयों में बच्चों को प्रसाद और पेन वितरित किए। इस पहल से बच्चों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई।

समारोह का समापन स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड परिसर रायगढ़ में मिठाई वितरण के साथ हुआ। कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश के विकास में अपने-अपने योगदान का संकल्प लिया। इस मौके पर सभी ने दृढ़ निश्चय के साथ कहा कि हम सभी मिलकर राष्ट्र की समृद्धि और प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।

देशभक्ति से ओत-प्रोत इस आयोजन ने कर्मचारियों और समाज के बीच एकता, समर्पण और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और मजबूत किया। स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड ने इस अवसर पर एक बार फिर साबित किया कि सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाना उसका संकल्प है। (Independence Day Celebration) के दौरान हर कोई गर्व और उत्साह से सराबोर दिखा।

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article