Palari Panchayat Secretary Election : 90 सचिवों की वोटिंग, 12 वोट से जीत… चूड़ामणी साहू बने पलारी सचिव संघ के नए अध्यक्ष

3 Min Read
Palari Panchayat Secretary Election

Balodabazar Secretary Union : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के जनपद पंचायत पलारी में सचिव संघ (Palari Panchayat Secretary Election) का लोकतांत्रिक निर्वाचन बुधवार को संपन्न हुआ, जिसमें चूड़ामणी साहू को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन की प्रक्रिया सचिव संघ के पूर्व अध्यक्ष मनीराम यादव के अस्वस्थता के कारण त्यागपत्र देने के बाद शुरू हुई थी।

निर्वाचन अधिकारी बालाराम वर्मा और सुरेश देवांगन की देखरेख में पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता और पारदर्शिता से संपन्न हुई। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद दो अभ्यर्थियों—चूड़ामणी साहू और कमलेश साहू—ने नामांकन दाखिल किया। कुल 90 पंचायत सचिवों ने मतदान में भाग लिया, जिसमें चूड़ामणी साहू को 51 और कमलेश साहू को 39 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार 12 मतों के अंतर से चूड़ामणी साहू को विजयी घोषित किया गया।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष का संकल्प (Palari Panchayat Secretary Election)

निर्वाचन के बाद अपने संबोधन में चूड़ामणी साहू ने कहा, “मैं सचिव संघ की सभी लंबित समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। सचिवों की आवाज़ बनकर काम करूंगा और संगठन को मजबूत बनाऊंगा।”

निर्वाचन में वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ के जिला बलौदाबाजार उपाध्यक्ष नरेन्द्र चन्द्राकर ने जानकारी दी कि यह निर्वाचन पूर्ण रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। आयोजन में जिला अध्यक्ष प्रसेन भट्ट, कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरिकिशन वर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बलदाऊ साहू, पूर्व अध्यक्ष मनीराम यादव, दिनदयाल कनौजे, योगेश वर्मा, दिनदयाल साहू, परसराम साहू, बालाराम कुर्रे, माखनलाल साहू मौजदू रहे।

ये भी पढ़े : School Student Protest : विष्णु सरकार का युक्तियुक्तकरण ढकोसला निकला! बच्चों के सड़क जाम ने खोल दी शिक्षा व्यवस्था की पोल

इसके अलावा रामप्रकाश वर्मा, सियाराम साहू, शमीर खान, विजय यदु, राजेश कुमार टंडन, केहर सिंह ठाकुर, डायमंड वर्मा, सरिता वर्मा, राजेश्वरी वर्मा, सरिता पैकरा, प्रमिला कुरुवंशी, चंद्रवती ध्रुव, उमा सांधरे, लक्ष्मी यादव, राजेश वैष्णव, राजेश साहू, मुकेश टंडन, अमित दिवान, ओमप्रकाश पटेल, सोम साहू, अरुण कैवर्त, सरोज कुर्रे, सावित्री घृतलहरे, तोष साहू सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

 

 

Share This Article