Baramkela Lat Nala Rainfall View : झमाझम बारिश से चट्टान पर फूट पड़ा झरना, विश्वासपुर के ‘लात नाला’ में दिखा प्राकृतिक चमत्कार

Chhattisgarh Monsoon Waterfall : गुरुवार सुबह (Baramkela Lat Nala Rainfall View) ने लोगों को रोमांचित कर दिया। झर-झर बहते पानी ने चट्टानों पर ऐसा दृश्य रचा कि विश्वासपुर की यह पहाड़ी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई।

By admin
2 Min Read
Baramkela Lat Nala Rainfall View
Highlights
  • बरमकेला विकासखंड के विश्वासपुर में लात नाला पहाड़ी पर झरने जैसा दृश्य
  • 6 से 8 बजे तक मूसलाधार बारिश, बाद में दिनभर रुक-रुककर बौछारें
  • सड़क से ऊपर 25 फीट ऊंचाई से गिरा पानी, समतल चट्टानों पर बना प्राकृतिक झरना

Chhattisgarh Monsoon Waterfall : छत्तीसगढ़ में मॉनसून की झमाझम बारिश (Baramkela Lat Nala Rainfall View) के साथ एक बार फिर कुदरत ने अपनी अनोखी छटा बिखेरी है। गुरुवार को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत बरमकेला विकासखंड स्थित में ऐसा अद्भुत नजारा सामने आया कि हर गुजरने वाला ठहरकर देखता रहा।

रातभर रिमझिम के बाद सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके को भीगा दिया। बारिश थमने के बाद भी दिनभर रुक-रुककर होती बौछारों ने धरती को पूरी तरह भिगो दिया।

बरमकेला विकासखंड के (विश्वासपुर) गांव के पास स्थित ‘लात नाला’(Baramkela Lat Nala Rainfall View) की चट्टाननुमा पहाड़ी पर बारिश का पानी बहते हुए इस तरह नीचे गिरा कि वह बिल्कुल झरने जैसा प्रतीत होने लगा। खास बात यह रही कि जहां से यह पानी गिर रहा था, वह जगह सड़क से करीब 25 फीट ऊंची है, और वहां से गिरते हुए पानी ने पहले लंबवत धारा बनाई, फिर थोड़ी दूरी पर समतल चट्टानों से होकर बहते हुए एक फैले हुए झरने का स्वरूप ग्रहण कर लिया।

Baramkela Lat Nala Rainfall View सोशल मीडिया पर छाई रही

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब कोई भारी बारिश होती है तो यह ‘दानव करवट’ पहाड़ (Baramkela Lat Nala Rainfall View) की सीमा का यह हिस्सा हर बार कुछ देर के लिए जीवंत झरने में बदल जाता है। इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद करने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई। हर कोई रुककर इस प्राकृतिक चमत्कार को देख रहा था — किसी ने कहा “ऐसा नजारा केवल बरसात में ही दिखता है”, तो किसी ने इसे “मन को शांति देने वाला पल” कहा।

जहां एक ओर (Chhattisgarh Monsoon Waterfall) की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई रही, वहीं दूसरी ओर यह झरना पर्यटकों के लिए भी एक अस्थायी लेकिन अद्भुत आकर्षण बन गया है। प्रशासन यदि चाहे तो इस स्थान को छोटे मॉनसून पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है।

 

Share This Article