Thursday, October 17, 2024
Homeक्राइमछत्तीसगढ़ : पुलिस ने 10 किलो का जिंदा पैंगोलिन जब्त किया, एक...

छत्तीसगढ़ : पुलिस ने 10 किलो का जिंदा पैंगोलिन जब्त किया, एक आरोपी गिरफ्तार, ग्राहक की तलाश में आरोपी..

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस ने वन्यजीव पेंगोलिन (सालखपरी) की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वन्यजीव को बेचने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के पास से बरामद पेंगोलिन का वजन 10 किलो 300 ग्राम है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है। मामला गरियाबंद जिले के थाना पीपरछेड़ी का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 9, 39 (ख) 52 वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

 

पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध रूप से जो कि ओडिसा से भौदी की ओर सीजी 23 एच 9247 डीलक्स में घूम रहा है। इसकी सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन पर थाना स्टाफ एवं स्पेशल टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर ग्राम गोड़लबाय नाला के पास मुखबिर के बताए गए हुलिया व मोटर सायकल क्रमांक के आधार पर घेराबंदी कर पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम तरुण ठाकुर 25 वर्ष ग्राम रसेला थाना छुरा का रहने वाला बताया। उक्त युवक अपने पास जुट की बोरी रखा हुआ था, जिसे लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो टाल मटोल करने लगा। जिसे गवाहों के समक्ष जुट की बारी को खोलकर देखने से एक नग जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी) रखा हुआ था। प्रकरण में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि उक्त वन्यजीव पेंगोलिन का नापतोल करने पर 10 किलो 300 ग्राम कीमत पांच लाख रुपए एवं मोटर सायकल डीलक्स कीमत 30 हजार रुपए पांच लाख 30 हजार रुपए जप्त किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी निशा सिन्हा भी उपस्थित थी। उक्त कार्यवाही में थाना पीपरछेड़ी उप निरीक्षक सुमनलाल पोया, लाखेश्वर निषाद, स्पेशल टीम के अंगद राव, चूड़ामणी देवता, सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, जयप्रकाश मिश्रा, रवि सिन्हा, हरीश साहू, अनिल अनंत, परमेश्वर नेताम, राजेश मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।