Thursday, October 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ : 82 नायब तहसीलदारों को मिली पदोन्नति, 52 का हुआ ट्रांसफर,...

छत्तीसगढ़ : 82 नायब तहसीलदारों को मिली पदोन्नति, 52 का हुआ ट्रांसफर, 15 दिनों में नवीन पदस्थापना में पदभार ग्रहण नहीं करने पर पदोन्नति माना जाएगा शून्य, देखिए सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को 82 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर ‘वेतन मैट्रिक्स लेवल 9’ में पदोन्नत किया है। इसमें से 52 तहसीलदारों को पदोन्नति के साथ ही ट्रांसफर भी किया गया है। शेष को वर्तमान जगहों में यथावत रखा गया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव शत्रुघन यादव ने यह आदेश जारी किया है।

नायब तहसीलदारों का पदोन्नति इस आदेश पर जारी किया गया है कि इनके विरूद्ध कोई विभागीय जांच नहीं चल रही है या आदेशित नहीं है और ये निलंबित नहीं है। उपरोक्त सूची में किसी नायब तहसीलदारों के विरूद्ध विभागीय जांच चल रही है या लंबित है या वह निलंबित है तो संबंधित के मामले में पदोन्नति आदेश शून्य माना जाएगा। आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर उक्त पदोन्नति आदेश शून्य माना जाएगा।