DA Hike News : केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (7th Pay Commission Update) के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। जुलाई 2025 से (महंगाई भत्ता) यानी (Dearness Allowance) बढ़ाया जा सकता है। इस बार संभावना जताई जा रही है कि (DA) में 4% तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे यह बढ़कर 59% तक पहुंच जाएगा। इसका आधिकारिक ऐलान अगस्त 2025 में होने की उम्मीद है।
फिलहाल (DA) की दर 55% है, जो कि 1 जनवरी 2025 से लागू है। लेकिन अब लगातार तीन महीनों से AICPI-IW (All India Consumer Price Index – Industrial Workers) का आंकड़ा बढ़ रहा है, जिससे (महंगाई भत्ते) में इजाफे की पूरी संभावना है।
मई 2025 के लिए AICPI-IW इंडेक्स 0.5 अंक की बढ़त के साथ 144 पर पहुंच गया है। मार्च में यह 143, अप्रैल में 143.5 था और मई में यह आंकड़ा 144 तक पहुंच गया। अगर जून का आंकड़ा भी इसी ट्रेंड को बनाए रखता है, तो (DA Hike 2025) निश्चित हो जाएगी।
सरकारी नियमों के अनुसार, (महंगाई भत्ता) की दरों का निर्धारण छह महीने पर आधारित (CPI-IW) औसत पर किया जाता है। जून 2025 का डेटा जुलाई के अंत तक आएगा, जिसके बाद सरकार अगस्त में कैबिनेट मीटिंग में (DA बढ़ोतरी) पर फैसला ले सकती है। इसके बाद से यह बढ़ा हुआ (भत्ता) जुलाई 2025 से प्रभावी मानकर दिया जाएगा।
अगर बढ़ोतरी 3% होती है तो DA 58% हो जाएगा और अगर 4% तक होती है, तो यह बढ़कर 59% पर पहुंच सकता है। यह बढ़ोतरी तब तक जारी रहेगी जब तक (8वां वेतन आयोग) लागू नहीं हो जाता।
7th Pay Commission Update 8वां वेतन आयोग कब आएगा
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 2026-27 के बीच (8th Pay Commission) लागू कर सकती है। चूंकि पिछली बार भी वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने में 18 से 24 महीने लगे थे, इसलिए माना जा रहा है कि तब तक (DA) में नियमित बढ़ोतरी जारी रहेगी।
कर्मचारियों के लिए यह राहत भरी खबर है कि (7th Pay Commission) के तहत अभी भी (महंगाई भत्ता) में समय-समय पर संशोधन हो रहा है। अगले कुछ सप्ताहों में इसका औपचारिक ऐलान होने की संभावना है, और सरकारी कर्मचारियों को अगस्त या सितंबर में बढ़े हुए DA का लाभ मिल सकता है।