Friday, September 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़रिश्वतखोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : इंजीनियर, प्रिंसिपल, पटवारी समेत चार रिश्वत लेते...

रिश्वतखोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : इंजीनियर, प्रिंसिपल, पटवारी समेत चार रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़े गए

रायपुर। एसीबी टीम ने बेमेतरा, दुर्ग और अंबिकापुर में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में बेमेतरा के पीएमजीएसवाय के अभियंता, दुर्ग से पटवारी और उसके सहयोगी और अंबिकापुर से प्राचार्य शामिल है। एसीबी की टीम ने मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के बेमेतरा में पदस्थ अभियंता दीनदयाल जायसवाल को 2 लाख की रिश्वत की मांग पर 20 हजार रुपये घूस लेते रायपुर में पकड़ा है। वहीं अंबिकापुर एसीबी ने स्कूल के प्रायार्य शिवधर ओझा को 2 हजार की रिश्वत लेते और दुर्ग से पटवारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और उसके सहयोगी लेखराम निषाद को पटवारी कार्यालय मे 5,500 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा। प्रार्थी से 6 हजार की मांग भूमि के प्रमाणिकरण एवं ऋ ण पुस्तिका जारी करने के एवज में की गई थी। इन चरों को ही टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई एसीबी के निदेशक आरिफ शेख के निर्देश पर एसपी पंकज चंद्रा और एडिशनल एसपी अमृता सोरी ध्रुव के नेतृत्व में की गई है। चारों आरोपियों के खिलाफ धारा-7(क) भ्रनि अधिनियम 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।