Wednesday, October 9, 2024
Homeस्वास्थ्यJOB CG HEALTH DEPARTMENT : छत्तीसगढ़ के हेल्थ विभाग में 650 पदों...

JOB CG HEALTH DEPARTMENT : छत्तीसगढ़ के हेल्थ विभाग में 650 पदों पर होगी भर्ती

JOB IN CG HEALTH DEPARTMENT : छत्तीसगढ़ में हेल्थ सर्विस को मजबूत करने के लिए साय सरकार लगातार काम कर रही है. इस सिलसिले में सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में कुल 650 पदों पर शीघ्र भर्ती (JOB CG HEALTH DEPARTMENT) के आदेश जारी किए हैं. राज्य में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी के मद्देनजर यह वैकेंसी निकाली गई है.

छत्तीसगढ़ की साय सरकार का प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना मकसद है. इसी के तहत यह प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कई उपकरण लाए जा रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जा रही है. जिससे लोगों को बेहतर हेल्थ सर्विसेस का फायदा मिल सके.

मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में वित्त विभाग ने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त विभिन्न 650 पदों पर भर्ती (JOB CG HEALTH DEPARTMENT) की अनुमति दे दी गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को स्टॉफ नर्स, टेक्नीशियन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर, वार्ड व्वाय, वार्ड आया आदि के कुल 650 पदों पर भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की गई है। अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर उक्त पदों की भर्ती की जाएगी।

वित्त विभाग द्वारा स्टॉफ नर्स के 225, सायकेट्रिक नर्स के 5, ओ.टी. टेक्नीशियन के 15, डेंटल टेक्नीशियन के 5, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला के 100-100, सहायक ग्रेड-3 एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25, ड्रेसर ग्रेड-1 के 50, तथा वार्ड व्वॉय एवं वार्ड आया के 50-50 इस प्रकार कुल 650 पदों पर भर्ती के अनुमति स्वास्थ्य विभाग को दी गई है।