Salman Khan in Singham Again : बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (सिंघम 3) का इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है. अजय का आइकॉनिक कॉप किरदार बाजीराव सिंघम 10 साल बाद अपनी खुद की फिल्म लेकर लौट रहा है. ‘सिंघम 3’ (Singham 3 Salman Khan ) से पहले सिंघम अवतार में अजय, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्मों ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ में कैमियो कर चुके हैं.
‘सिंघम 3’ की स्टारकास्ट में अजय के साथ बॉलीवुड के कई और बड़े नाम शामिल हैं. जहां दीपिका पादुकोण ‘लेडी सिंघम’ के रोल में फ्रैंचाइजी में एंट्री लेने जा रही हैं, वहीं करीना कपूर, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. अब फिल्म की कास्ट में एक और धमाकेदार एक्टर के आने की खबर है.
सुपरस्टार सलमान खान (Singham 3 Salman Khan ) ‘सिंघम 3’ में कैमियो करने वाले हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म में सलमान ‘दबंग’ फ्रैंचाइजी के अपने सुपरहिट कॉप अवतार, चुलबुल पांडे के रोल में नजर आएंगे.
‘दबंग’ फ्रैंचाइजी में सलमान इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के किरदार में बड़े पर्दे पर धमाका कर चुके हैं. उन्होंने तीन फिल्मों में ये किरदार निभाया है, जिसमें से लास्ट फिल्म ‘दबंग 3’ 2019 में रिलीज हुई थी. हालांकि, पहली दो फिल्मों के मुकाबले तीसरी फिल्म को ऑडियंस से पहले जैसा जबरदस्त रिस्पॉन्स नहीं मिला था. लेकिन अगर रोहित शेट्टी उनके किरदार को अपनी फिल्म में लेकर आ रहे हैं तो ऑडियंस उम्मीद कर सकती है कि बड़े पर्दे पर चुलबुल पांडे को एक खास ग्रैंड ट्रीटमेंट मिलने वाला है.
रोहित शेट्टी ने सलमान को अपनी एक्शन फिल्म में एक खास कैमियो के लिए राजी कर लिया है. सलमान ने रोहित की रिक्वेस्ट के लिए बड़ा दिल दिखाया है और उन्होंने इस कैमियो के लिए कुछ फीस भी नहीं चार्ज की है.
बता दें, ‘सिंघम 3’ दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हो रही है और इसके साथ कार्तिक आर्यन की कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी रिलीज होगी. इस क्लैश को लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा है और हाल ही में खबर आई थी कि कार्तिक ने रोहित शेट्टी से ‘सिंघम 3’ को टालने की रिक्वेस्ट की है, जिसपर रोहित और उनकी टीम विचार कर रही है.
मगर हिंदुस्तान टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि ‘सिंघम 3’ मेकर्स ने अपनी फिल्म नहीं टाली है. एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि रोहित शेट्टी की फिल्म अपनी ऑफिशियल रिलीज डेट के साथ ही आगे बढ़ रही है और ये 1 नवंबर को ही थिएटर्स में रिलीज होगी.