आम मुद्देछत्तीसगढ़रायपुर

40 प्रतिशत कमीशन लेकर टेंडर देने नपं अध्यक्ष व सीएमओ पर ठेकेदार ने लगाया आरोप

रायपुर। एक ओर सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का दिन रात दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी विभागों व मंडलों में तैनात अधिकारी व कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए है। उन पर सरकार के आदेशों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है वे तो केवल लूट खसोट में लगे हुए हैं। कुछ ऐसा ही एक मामलार रायपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत खरोरा में सुनने को मिला है। जहां एक ठेकेदार ने नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ और इंजीनियर पर 40 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि इन आरोपों को नगर पंचायत अध्यक्ष ने झूठा व बेबुनियाद बताया है। शुक्रवार को रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सिद्धी इंटरप्राइजेस खरोरा के प्रोपाइटर हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि 20 अक्टूबर को नगर पंचायत खरोरा द्वारा जारी निविदा आमंत्रण सूचना क्रमांक 1324/नपं/लोनिवि/2020-21 कार्य क्रमांक 1,2,34 के लिए वांछित अभिलेख संलग्न कर निविदा प्रपत्र प्रदान करने का आवेदन किए थे। निविदा प्राप्त करने के लिए 21 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे तक का समय था। वे नगर पंचायत पहुंच कर इंजीनियर राकेश सोनी से निविदा प्रपत्र की मांग की तो इंजीनियर द्वारा सीएमओ के आदेश पर देने की बात कही। सीएमओ सतीष यादव के पास गए तो अध्यक्ष अनिल सोनी के बोलने पर देने की जानकारी दी। नपं में अध्यक्ष उपस्थित नहीं होने के कारण फोन से संपर्क किया तो दूसरे को निविदा दे देने की बात कही। ठेकेदार ने अध्यक्ष पर यह भी आरोप लगाए है कि सेटिंग से काम चलने की बात कहते हुए 40 प्रतिशत कमीशन देने पर निविदा प्रपत्र मिलने कहा। जब ठेकेदार द्वारा कमीशन देने से इनकार कर दिया गया और 21 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक नगर पंचायत में बैठा रहा, लेकिन उसे निविदा प्रपत्र नहीं दिया गया। ठेकेदार राकेश कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत खरोरा में सीएमओ, अध्यक्ष व इंजीनियर द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उसने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी की है।

करीब 8 लाख रुपए के चार कार्यो के लिए निविदा जारी: राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि नगर पंचायत खरोरा द्वारा लगभग 8 लाख रुपए की लागत से 4 कार्यो के लिए निविदा जारी की गई। इसमें वार्ड क्रमांक 3 के मुक्तिधाम में शेड रिपेयरिंग कार्य के लिए 2.76 लाख, गधिया-तालाब के मध्यक्ष चबूतरा व शेड निर्माण के लिए 1.76 लाख, मूत्रालय निर्माण कार्य के लिए 1.55 लाख और वार्ड क्रमांक 12 में शीतला मंदिर परिसर में चबूतरा निर्माण कार्य 1.70 लाख रुपए के लिए निविदा जारी किया गया है। सभी कार्यो के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लेकर ठेकेदारों को निविदा प्रपत्र देने का आरोप लगाया है।

गुणवत्ताविहीन कार्य किया, हम नहीं कराएंगे काम: ठेकेदार राकेश कुमार अग्रवाल के आरोप पर जब नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी से चर्चां की गई तो उन्होंने इन आरोपों को झूठा व बेबुनियाद बताया और कहा कि राकेश अग्रवाल से पहले भी कार्य कराया गया, लेकिन सभी काम गुणवत्ताविहीन थे। हम नगर पंचायत में ऐसे ठेकेदारों से काम नहीं कराना चाहते जिसका काम ठीक न हो।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button