Raigarh Heavy Rainfall : रायगढ़ में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर

3 Min Read
Raigarh Heavy Rainfall

Raigarh News : जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं लगातार बारिश से (Raigarh Heavy Rainfall) केलो डैम के 4 गेट खोले गए हैं। इससे केलो नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिले में पिछले 15 घंटे से मध्यम और तेज बारिश हो रही है। ऐसे में डैम का जलस्तर भी बढ़ने लगा। जिसे देखते हुए शुक्रवार की सुबह केलो डैम के चार गेट को खोल दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी केलो डैम में 331.35 मीटर लेबल है। मौसम विभाग ने रायगढ़ समेत छह जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

Raigarh Heavy Rainfall अंडर ग्राउंड पुल में भरा नाले का पानी

बारिश होते ही हर बार शहर के मालधक्का रोड स्थित अंडर ग्राउंड पुल में नाले का पानी भर जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। सुबह से अंडर ग्राउंड पुल में नाले का गंदा पानी बहने लगा। ऐसे में निगम ने दोनों ओर बेरिकेड्स लगा दिए है। ताकि गंदे पानी से कोई पार न हो। पिछले साल यहां पुल में बने चेंबर का ढक्कन हट जाने से एक बाइक सवार इसमें गिर गया था।

कई इलाकों में भरा पानी, निगम की टीम कर रही मॉनिटरिंग

जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने निगम के तमाम दावों पर पानी फेर दिया है, लगातार हो रही बारिश के कारण, शहर के कई मोहल्लों में भी पानी भरने की खबरें सामने आ रही हैं। कई क्षेत्रों में तो लोगों के घरों के अंदर तक पानी चला गया है। जिसे देखते हुए निगम की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

डैम में 331.35 मीटर लेबल पानी

केलो परियोजना के ईई एमके गुप्ता ने बताया कि लगातार बारिश होने से डैम में पानी भरा है और अभी 331.35 मीटर लेबल पानी है। सुबह डैम के 4 गेट खोले गए हैं और खतरे के निशान से नीचे है। डैम में लगातार मानिटरिंग की जा रही है। इस बीच (Flood Alert Raigarh) को लेकर प्रशासन ने टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading