करियर

396 Post Bharti : 396 पदों पर सीधी भर्ती, 20 हजार रुपए तक मिलेगी सैलेरी

CG JOB NEWS : जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त आवेदकों के लिए कार्यालय द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज सलका बैकुंठपुर में 23 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक विभिन्न संस्थाओं में 396 पदों भर्ती (396 Post Bharti) एवं व्यवसाय हेतु रोजगार तथा लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है।

जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राही एवं शिक्षित अन्य युवा वर्ग अपने समस्त शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता, निवास-जाति, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट फ ोटो के साथ लाईवलीहुड कॉलेज, सलका में आयोजित रोजगार मेला में समय पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।

रोजगार मेला में अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के लिए सिक्यूरीटी गार्ड, असिस्टेंट सुपरवाइजर, सिक्यूरीटी सुपरवाईजर, कारपेंटर, सिक्यूरीटी गार्ड, मार्केटिंग, बैकुण्ठपुर एसबीआई लाइफ में जीटी, डीएम, एलएम, बिलासाभूमि बिल्डर्स प्राईवेट लिमिटेड नियर साई नगर उस्लापुर में मार्केटिंग असिस्टेंट, सेल्स असिस्टेंट एवं ऑफि स असिस्टेंट, विक्टर फ ाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड संतोषी नगर रायपुर में कस्टमर रिलेशनशीप ऑफि सर एवं असिस्टेंट ब्रांच हेड, एलआईसी ऑफ इण्डिया चैनपुर मनेन्द्रगढ़ में एजेंट तथा स्टार हेल्थ इन्श्योंरेंश कैनरा बैंक के पास मनेन्द्रगढ़ में एसएम तथा आई. सी.-38 के लिए कुल 396 पदों (396 Post Bharti) पर नियुक्ति की जानी है।

आवेदक की योग्यता आठवीं से लेकर स्नातक (396 Post Bharti) तथा वेतनमान 6 हजार से 20 हजार तक निर्धारित किया गया है, साथ ही बेरोजगार हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दी जायेगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button