Friday, September 13, 2024
Homeएक्सक्लूसिव3.5 करोड़ रुपए में स्मार्ट बनेगा तेलीबांधा थाना, छह महीने में बनकर...

3.5 करोड़ रुपए में स्मार्ट बनेगा तेलीबांधा थाना, छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा पांच मंजिला भवन

रायपुर। छह महीने बाद राजधानी रायपुर का तेलीबांधा थाना अलग व बदला-बदला सा नजर आएगा। दरअसल, रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा तेलीबांधा थाने को स्मार्ट बनाने की प्लानिंग शुरू कर दी गई है। इसके लिए 3.5 करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान बनाया गया है। इसका भवन सर्वसुविधा युक्त पांच मंजिला होगा। बता दें कि सिटी कोतवाली के बाद यह राजधानी का दूसरा थाना है, जिसे स्मार्ट पुलिस स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। रायपुर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी एसके सुंदरानी के अनुसार तेलीबांधा थाना के समीप मौजूद मत्स्य विभाग भवन के पीछे की रिक्त भूमि में थाना के लिए 5 मंजिला सर्व सुविधायुक्त भवन तैयार होगा। यह भवन तकनीकी सुविधाओं से लैस होगा। भवन में थाना प्रभारी चेंबर, मीटिंग हॉल, कमांड सेंटर, लॉकअप रूम, माल खाना चेंबर, प्रत्येक तल पर टॉयलेट जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
6 महीने में बनकर तैयार होगा भवन: 3.50 करोड़ रुपए की लागत से यह भवन 354 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 6 माह में निर्मित होगा। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य के लिए विगत दिनों निविदा जारी की गई थी एवं इस काम के लिए कार्य एजेंसी भी तय कर ली गई है। तेलीबांधा थाना का पुराना भवन यथावत रहेगा। भवन के तीन तलों का उपयोग थाना के लिए होगा। वहीं 2 तलों का उपयोग रायपुर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के जोन कार्यालय के लिए किया जाएगा।