आम मुद्देछत्तीसगढ़रायपुर

1 अक्टूबर से रायपुर से गुजरने वाली 4 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें पुरी तक चलेंगी

रायपुर। अक्टूबर महीने से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने 4 नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को पुरी तक चलाए जाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के चलने से दुर्ग, राजधानी रायपुर समेत, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ समेत अन्य जिलोंं के यात्रियों को ओडि़शा के पुरी तक जाने का विकल्प मिलेगा। ये चारों ट्रेनें 1 अक्टूबर से पुरी तक जाएंगी। रायपुर रेलवे के सीपीआरओ शिव प्रसाद ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चल रही ट्रेन क्रमांक 08425-08426 भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल, 02843/02844 खुर्दा रोड -अहमदाबाद- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन, 08405/08406 भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और 02973/02974 गांधीधाम-खुर्दा रोड- गाधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को राष्ट्रीय त्यौहारों, यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा चारों ट्रेनों को 1 अक्टूबर से पुरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नंबर 02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पूरी से 17.30 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 18.20 बजे पहुंचेगी। यहां से 18.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अहमदाबाद 07.25 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 08405 पुरी -अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में (प्रत्येक बुधवार को) 30 सितम्बर को पुरी से 18.20 बजे रवाना होगी। खुर्दा रोड 19.10 बजे पहुंचेगी। 00882 खडग़पुर से सुबह 9.30 बजे निकलेगी।

दुर्ग से भुवनेश्वर तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन: ट्रेन नंबर 08425 पुरी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पुरी से 18.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खुर्दा रोड 19.20 बजे पहुंचेगी। यहां से 19.25 बजे रवाना होकर भुवनेश्वर 19.50 बजे आएगी। भुवनेश्वर से 19.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 11.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08426 दुर्ग- पुरी स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 16.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन भुवनेश्वर 07.35 बजे पहुंचेगी। यहां से 07.40 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 08.10 बजे पहुंचेगी। सुबह 09.15 बजे पुरी पहुंचेगी ।

अहमदाबाद से पुरी तक पहुंचेगी यह ट्रेन: ट्रेन क्रमांक 02843/02844 खुर्दा रोड अहमदाबाद- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन परिचालन सप्ताह में चार दिन रहेगा। 01 अक्टूबर से इस गाड़ी का परिचालन पुरी तक किया जाएगा। 02843 पूरी -अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पुरी से 17.30 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 18.20 बजे पहुंचकर 18.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अहमदाबाद 07.25 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02844 अहमदाबाद- पुरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 18.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन खुर्दा रोड 07.45 बजे पहुंचकर 08.05 बजे रवाना होकर पूरी 08.55 बजे पहुंचेगी ।

टाटा-इतवारी का भी दुर्ग रेलवे स्टेशन में ठहराव: इतवारी टाटानगर और टाटानगर से इतवारी चलने वाली ट्रेन अब खड़कपुर स्टेशन तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 00881 और 00882 अप और डाउन में इस स्टेशन पर रुकेंगी। इतवारी से यह ट्रेन क्रमांक 00881 दोपहर 12 बजे छूटेगी। गोंदिया, राजनांदगांव होते हुए दुर्ग स्टेशन में शाम 4.30 बजे आएगी। यहां से शाम 4.50 बजे रवाना होगी। रायपुर, बिलासपुर, चांपा, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर से खडग़पुर स्टेशन पहुंचेगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button