करियर

रिजर्व बैंक में लीगल ऑफिसर समेत कई पदों पर नौकरी पाने का मौका, देखें डिटेल्स

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी पाने का बेहद शानदार मौका सामने आया है. आरबीआई की ओर से जारी इस वैकेंसी के जरिए लीगल ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें RBI ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में परीक्षा की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 04 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया है. वहीं एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही हैं. बता दें कि इस वैकेंसी में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी प्राप्त होगी. आरबीआई की ओर से जारी इस वैकेंसी  के लिए परीक्षा का आयोजन 06 मार्च 2022 को किया जाएगा. ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से चेक कर लें.

 

इन पदों पर होगी भर्तियां

लीगल ऑफिसर – ग्रेड ‘बी’ – 2 पोस्ट मैनेजर (टेक्निकल- सिविल) – 6 पोस्ट मैनेजर (टेक्निकल- इलेक्ट्रिकल) – 3 पोस्ट लाइब्रेरी प्रोफेशनल (असिस्टेंट लाइब्रेरियन) ग्रेड ‘ए ‘- 1 पोस्ट आर्किटेक्ट ग्रेड ‘ए’ – 1 पोस्ट क्यूरेटर- फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट- कोलकाता म्यूजियम – 1 पोस्ट

आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि इन पदों पर अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट सभी नियमों और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान से पढ़ लें. इसके लिए वह आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नोटिफिकेशन के मुताबिक RBI Recruitment 2022 में आवेदन करने के लिए GEN/OBC/EWS कैंडिडेट को 600 रुपए फीस देना होगा. वहीं SC/ST/PwBD कैंडिडेट्स को इसके लिए 100 रुपए फीस देना होगा.

 

ऐसे करें आवेदन

  1. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर दिए Direct Recruitment ऑप्शन पर जाएं.
  3. इसमें Recruitment – Panel Year 2021 – for the posts of (i) Legal Officer in Grade ‘B’ (ii) Manager – Technical Civil (iii) Manager – Technical Electrical (iv) Library Professionals (Assistant Librarian) in Grade ‘A’ (v) Architect in Grade ‘A’ and (vi) Curator on full time contract के लिंक पर जाना होगा.
  4. अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  7. आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button