करियर

भारतीय नौ सेना ज्वॉइन करने का है सपना तो इस मौके का फायदा उठाएं, 1400 पद पर निकली है भर्ती

जॉब डेस्क। इंडियन नेवी ज्वॉइन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए बढ़िया मौका सामने आया है. भारतीय नौसेना में अग्निवीर पद पर बंपर भर्ती निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से भारतीय नौ सेना में 1400 पद भरे जाएंगे. ये भर्ती सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट के माध्यम से होगी. अभी इन पद के लिए आवेदन शुरू नहीं हुआ है. इंडियन नेवी के अग्निवीर पद पर आवेदन 08 दिसंबर से शुरू होंगे और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 दिसंबर 2022 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन किसी हाल स्वीकार नहीं होंगे.

 

 

क्या है योग्यता : इंडियन नेवी के इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का कसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो कैंडिडेट का जन्म 01 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच हुआ हो, ये जरूरी है.

 

 

इतना है आवेदन शुल्क : इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. ये भी जान लें कि इन पद के लिए केवल अविवाहित महिला और पुरुष अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा.

 

 

 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button