खेल

बत्ती जली-स्टम्प हिला… फिर भी बच गए श्रेयस, हर कोई रह गया हैरान, उपकप्तान शतक से चूके, अय्यर करीब पहुंचे

खेल डेस्क। टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला टेस्ट आज 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और ऋ षभ पंत का कमाल देखने को मिला है। हालांकि टेस्ट टीम के उप कप्तान बनाए गए पुजारा अपने शतक के सूखे को खत्म नहीं कर सकें और महज 10 रनों से चूक गए। जबकि वनडे सीरीज से अचानक टीम से ड्राप करने के बाद टेस्ट टीम में वापस लौटे ऋषभ पंत भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से फि फ्टी बनाने से चूक गए। जबकि अय्यर अब अपने शतक के करीब हैं। श्रेयस अय्यर अब भी 82 रन बनाकर नाबाद हैं। वह दूसरे दिन सेंचुरी लगा सकते हैं। मगर इस शतक के लिए अय्यर को अपने नसीब को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि एक समय बॉल उनके स्टम्प पर लगकर निकल गई थी। स्टम्प हिल गए थे और बेल्स की बत्ती भी जल गई थी। इसके बावजूद अय्यर आउट होने से बच गए थे। दरअसल, यह वाकया भारतीय पारी के 84वें ओवर में हुआ। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के इस ओवर की चौथी बॉल काफ ी नीची रही थी। इस पर श्रेयस अय्यर का बल्ला बॉल को डिफेंस करने से चूक गए और बॉल ऑफ स्टम्प को छूते हुए निकल गई। इस स्टम्प हिला और गिल्लियां भी निकलकर बाहर आ गई थीं, बेल्स की लाइट भी जल गई थी। मगर गिल्लियां स्टम्प से नीचे नहीं गिरीं। यही वजह भी रही की श्रेयस अय्यर को आउट करार नहीं दिया गया। इस बात से बांग्लादेश खिलाड़ी भी काफी हैरान रहे। जबकि श्रेयस के साथ तब क्रीज पर मौजूद चेतेश्वर पुजारा काफ ी खुश नजर आए। इस वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ ी वायरल हो रहा है।

 

 

 

 

 

अय्यर को मिला किस्मत का साथ भरपूर : अय्यर को इस पारी में किस्मत का भी भरपूर साथ मिला है. उनके दो कैच भी छूटे हैं। जब ये भारतीय बल्लेबाज 67 रन पर खेल रहा था, तब मेहदी हसन मिराज की बॉल पर इबादत हुसैन ने ही आसान सा कैच छोड़ दिया था। इससे पहले शाकिब अल हसन ने भी श्रेयस का आसान सा कैच ड्राप किया था। यह वाकया 48वें ओवर में हुआ था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 278 रन बना दिए। श्रेयस अय्यर 169 बॉल पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं। अब उनके पास दूसरे दिन शतक जडऩे का मौका है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button