करियर

केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय में इन पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट पास करें आवेदन

जॉब डेस्क। केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय में नौकरी का शानदार मौका है. आयुष मंत्रालय के लिए बीईसीआईएल यानी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टैंट इंडिया लिमिटेड ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन के लिए कुल 86 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई 2022 है. इस भर्ती के तहत बेसिल में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 86 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. साथ ही उसे टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए, न्यूनतम गति अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस/पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है. जबकि सामान्य, ओबीसी, भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है.

 

 

 

जानें कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार बेसिल की वेबसाइट www.becil.com पर जाएं.
  • अब होमपेज पर ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
  • अब सभी आवश्यक विवरण भरें.
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें.
  • अपने स्कैन किए गए दस्तावेजों को उम्मीदवारों को आखिरी पेज पर दी गई ईमेल आईडी पर ईमेल करना होगा.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button