Tuesday, September 17, 2024
Homeआम मुद्देसाप्ताहिक बाजार बंद कराई तो मेनरोड पर लग गई दुकान, लोगों की...

साप्ताहिक बाजार बंद कराई तो मेनरोड पर लग गई दुकान, लोगों की उमड़ी भीड़

साल्हेओना बरमकेला। रायगढ़ जिला के बरमकेला जपं अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्हेओना में रविवार को साप्ताहिक बाजार बंद करा दी गई थी। ऐसे में साग सब्जी, किराना आदि दुकानदारों ने ग्राम बरगांव सीमा की मेनरोड किनारे पर सामानों को लगा दी। आसपास ग्रामीणों की भीड मेनरोड पर पहुंचने से जाम की स्थिति रही। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची थी लेकिन टीम के जाते ही पुन: भीड़ लग गई। ग्राम पंचायत साल्हेओना में रविवार सुबह को मुनादी कराई गई थी कि साप्ताहिक बाजार बंद रहेगा एवं बिना मास्क के घुमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस फरमान के बाद भी दोपहर में सब्जी, फल, किराना, कपड़ ,जूता चप्पल के व्यापारी पहुंचे तो साप्ताहिक बाजार बंद होने की जानकारी प्राप्त हुई। सभी दुकानदार ग्राम बरगांव के मेनरोड किनारे से यत्र तत्र अपना पसरा फैला दिए। इधर दुकानों में ग्रामीण ग्राहक उमडऩे लगे और भीड़ बढ़ती गई। इससे घंटों तक मेनरोड जाम लगा रहा और बड़े वाहन फंस गए। इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। टीम मौके पर पहुंच कर जाम हटाया लेकिन उनके जाते ही पुन: भीड़ लगी रही। इसी का फायदा रोजमर्रा की सामानों में 5 से 10 प्रतिशत वृद्धि कर बेची गई। अगले एक सप्ताह तक के लिए शहरी क्षेत्रों में होने वाली लाकडाउन का असर के चलते ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की।

नियमों का कराएंगे पालन: ग्राम पंचायत बरगांव की सरपंच दिगम्बरी मालाकार से पूछने पर बोली कि बिना सूचना के सारे व्यापारियों ने पसरा फैला दिए थे।काफी भीड़ था।यह कोविड 19 के प्रोटोकॉल का विपरीत है अगले सप्ताह मना करेंगे।वही साल्हेओना पंचायत की उपसरपंच ओमीन पटेल ने कहा कि अगले सप्ताह को साप्ताहिक बाजार लगवाएंगे यदि कोई नया आदेश नहीं आता है तो।लगेगी भी तो सोशल डिस्टेसिंग व मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा।