आम मुद्देछत्तीसगढ़रायपुर

लॉकडाउन की वजह से चार गुना बढ़ गए सब्जियों के दाम, मनमाना कीमत वसूल रहे व्यापारी

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज रात 9 बजे से आगामी 28 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सारी दुकानें बंद रहेंगी। इनमें सब्जी की दुकानें भी शामिल हैं। लॉकडाउन की खबर से रायपुर के थोक व चिल्हर व्यापारियों ने सब्जियों के दाम चार गुना बढ़ा दिए हैं। 19 सितंबर तक टमाटर 40 रुपए किलो में बिक रही थी। वहीं टमाटर आज 120 रुपए किलो में बिक रहा है। केवल टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियां भी दो गुने-तीन गुने दाम पर चिल्हर व्यापारी बेच रहे हैं। जबकि पहले के मुकाबले थोक में सब्जियां सस्ती हुई हैं। इसके बाद भी चिल्हर व्यापारियों ने दाम बढ़ा कर आपदा में अवसर कमाने से नहीं चूक रहे। वहीं जिला प्रशासन इस मनमाना कीमत पर रोक लगाने के लिए कोई पहल नहीं कर रही है। जिससे लोग मजबूरी में अधिक कीमत चुका कर सब्जी खरीदने को मजबूर है। सब्जी मंडी अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी बताते हैं कि पहले के मुकाबले में टमाटर के दाम में कमी आई है। पहले टमाटर 12 सौ रुपए कैरेट था, वह आज 800 रुपए के रेट में बेच रहे हैं. किलो के हिसाब से बात कहें तो थोक में टमाटर 35 से 40 रुपए किलो पड़ रहा है, जिसे चिल्हर में 120 रुपए तक बेचे जाने की शिकायत मिल रही है। दरअसल, कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाए जाने का फायदा चिल्हर व्यापारी उठा रहे हैं। केवल टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियों को भी थोक कीमत से दुगनी से चौगुनी कीमत पर बेचा जा रहा है।

सब्जियों के दाम चिल्हर व थोक में
सब्जी                    चिल्हर               थोक (किग्रा में)
टमाटर                  120                 40 रूपए
आलू                     60                   50
मिर्च 80 50
बैगन 40 25
करेला 60 40
लौकी 40 16
धनिया 160 से 200 100
मुनगा 120 80
प्याज 45 से 50 35 से 40
गाजर 50 से 60 20
शिमला मिर्च 60 से 80 40
लहसुन 150 120
खीरा 60 25

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button