रायपुर। भले ही देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सुपरफास्ट ट्रेनों की तरह दौड़ रही है, पर लॉकडाउन-5 के साथ शुरू हुए अनलॉक-1 में जिंदगी पटरी पर लौट आई है। राज्य में आवागमन के लिए पहले हवाई सेवा, फिर बस और अब करीब पांच महीने बाद लोगों को ट्रेनों की सुविधा मिलने वाली है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लगभग 150 दिनों बाद तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। तीनों ही ट्रेनें कल 4 सितंबर से पटरी पर लौट रही हैं। इन ट्रेनों में यात्रियों को सफर करने के लिए रेलवे के कुछ गाइडलाइन का पालन करना होगा। इन तीन ट्रेनों में दो ट्रेनें पूरे सप्ताह दौड़ेगी। जबकि एक ट्रेन की सुविधा लोगों को सप्ताह में केवल 4 दिन मिलेगी। बिलासपुर जोन तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इनमें दुर्ग–अंबिकापुर, रायपुर–कोरबा और रायपुर केवटी स्पेशल ट्रेन शामिल है। रायपुर और कोरबा स्पेशल ट्रेन को छोड़ दें तो बाकी दोनों ट्रेनें रोजाना पटरियों पर दौड़ेंगी। रायपुर–कोरबा–रायपुर के बीच सप्ताह में 4 दिन ट्रेनों को चलाने की योजना तैयार हो गई है। रेलवे की इस सुविधा से उन यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा जो ट्रेन से इन जगहों पर सफर करना चाह रहे हैं। वर्तमान स्थिति में इन स्थानों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को प्राइवेट गाड़ियां या अन्य व्यवस्थाएं करनी पड़ रही हैं। इन ट्रेनों के चलने के बाद उन्हें काफी हद तक राहत मिलेगी। वर्तमान में बिलासपुर जोन में तीन स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चलाई जा रही हैं। और अब तीन और ट्रेनों को चलने की हरी झंडी मिल गई है। इससे बिलासपुर जोन से कुल छह ट्रेनें यात्रियों को सुविधा देने का काम करेंगी। पहले जो ट्रेनें चल रही हैं उनमें मुंबई–हावड़ा स्पेशल, हावड़ा–अहमदाबाद शामिल है। इन सारी ट्रेनों में सफर करने के लिए मुसाफिरों को कोरोना के मापदंडों का पालन करना जरूरी होगा। टिकट खरीदने से लेकर बैठक व्यवस्था तक वही प्रोटोकॉल लागू होंगे जिसे रेलवे ने तैयार किया है।
Live Share Market