रायपुर। राजधानी रायपुर शहर में श्रद्धालुओं द्वारा नौ दिवसीय दुर्गोत्सव के बाद आज दोपहर से दुर्गा माता की मूर्तियों के पूजन सहित विसर्जन का सिलसिला रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा की गयी प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत खारुन नदी के समीप पाटन पुल के पास के प्रतिमा विसर्जन कुंड में प्रारम्भ हो गया है। विसर्जन कुंड में प्रशासन की व्यवस्था के तहत नगर निगम के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 8 -8 घंटे की तीन पाली में 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 27 अक्टूबर 2020 को दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी लगाई गयी है। क्रेन की सहायता से दुर्गा माता का श्रद्धापूर्वक विसर्जन हो रहा है। आयुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड 19 के वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का विसर्जन के दौरान पूर्ण पालन करना सुनिश्चित करने आदेशित किया है। वहीं एनजीटी और शासन द्वारा जारी गाइड लाईन का पूर्ण पालन करना सुनिश्चित करने के आदेश दिए है। नगर निगम रायपुर की व्यवस्था के तहत विगत दिवस दोपहर से प्रारंभ दुर्गा माता की मूर्तियों के विसर्जन के सिलसिले के दौरान आज दोपहर तक आदिशक्ति माता की 190 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन श्रद्धालुओं द्वारा क्रेन की सहायता से प्रतिमा विसर्जन किया जा चुका है एवं श्रद्धालुगणो द्वारा बड़ी संख्या में विसर्जन करने अपनी बारी की प्रतीक्षा की जा रही है। निगम द्वारा समस्त आवश्यक प्रशासनिक प्रबंधन नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की कारगर रोकथाम करने विसर्जन स्थल में किये गये है एवं लगातार जोन 8 स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा विसर्जन स्थल क्षेत्र में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सघनता से सेनेटाईजर स्पे्र करवाया जा रहा है।