आम मुद्देछत्तीसगढ़रायगढ़

महानदी में आई बाढ़, 12 गांव के हजारों लोग प्रभावित, सरिया पुलिस पहुंचा रही राशन सामग्री

सुखदेव प्रधान, सरिया। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में लगातार 12 दिनों तक हुई बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाके पानी में डूब गए। इनमें रायगढ़ जिले के पुसौर व बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत करीब एक दर्जन गांव भी शामिल है। जिला व पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए बाढ़ में फंसे व प्रभावित गांवों के हजारों लोग बाढ़ से निकाल कर राहत शिविर में पहुंचाया। वर्तमान में इन गांवों से अब धीरे-धीरे पानी उतर रहा है। कई गांवों से पानी उतर चुका हैं, पर बाढ़ की वजह से लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। इन गांवों के लोगों के पास पीने के लिए साफ पानी और खाने के लिए अनाज तक नहीं है। इन्हें सरिया थानेदार अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा खाने-पीने की सामग्री पहुंचाया जा रहा है। सुबह-शाम सरिया पुलिस बोरिदा, तोरा, परसरामपुर, सुरसी, नदीगांव, लुकापारा समेत अन्य गांवों में सूखा राशन व भोजन पैकेट उपलब्ध करा रही है ताकि कोई भी भूखा नहीं सोए। इस बाढ़ से सरिया पुलिस की अलग ही छवि लोगों को देखने को मिला। बाढ़ में फंसे लोगों को सरिया टीआई ने आगे रहकर बचाया। इस बाढ़ से लोग तबाह व बर्बाद हो चुके हैं। एक तरफ बरमकेला तहसीलदार राकेश वर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम गांवों में हुए नुकसान का सर्वे कर रही है ताकि जल्द से जल्द उन्हें शासन प्रशासन की ओर से मुआवजा दिलवाया जा सकेंं ताकि दोबारा अपनी जिंदगी शुरू कर सकें तो दूसरी तरफ सरिया पुलिस इंसानियत का फर्ज अदा कर लगातार लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करने में जुटी है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button